Hinduphobia Bill: अमेरिका में 'हिंदूफोबिया' को कानून बनाने के लिए बिल पेश, जानें पूरी कहानी

Published : Apr 12, 2025, 05:43 PM IST
Hinduphobia law

सार

Hinduphobia Bill: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य ने 'Hinduphobia' को परिभाषित करते हुए नया बिल पेश किया है। अगर यह बिल पास होता है, तो हिंदुओं के खिलाफ नफरत के अपराधों पर सख्त कार्रवाई का रास्ता साफ होगा। जानिए इस ऐतिहासिक कदम का महत्व।

Hinduphobia Bill Georgia: अमेरिका में ‘हिंदूफोबिया (Hinduphobia)’ बिल को पेश कर उसे कानूनी जामा पहनाए जाने की कोशिश की जा रही है। यूएस के जॉर्जिया (Georgia) राज्य ने ‘हिंदूफोबिया (Hinduphobia)’ और 'हिंदू विरोधी घृणा' (Anti-Hindu Bigotry) को कानूनी रूप से मान्यता देने के लिए एक ऐतिहासिक बिल पेश किया है। यदि यह Senate Bill 375 कानून बन जाता है तो यह अमेरिका में किसी भी राज्य द्वारा हिंदुओं के खिलाफ नफरत के अपराधों को चिन्हित करने और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करने वाला पहला कानून होगा। जॉर्जिया का यह बिल अन्य राज्यों के लिए नज़ीर होगा।

बिल में 'हिंदूफोबिया' की स्पष्ट परिभाषा

बिल में 'हिंदूफोबिया' को परिभाषित करते हुए इसे हिंदू धर्म के प्रति शत्रुतापूर्ण, विध्वंसक और अपमानजनक रवैये के रूप में बताया गया है। इसके अंतर्गत राज्य और स्थानीय एजेंसियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे ऐसे मामलों में मौजूदा भेदभाव विरोधी कानूनों के तहत कार्रवाई करें।

दोनों दलों के सीनेटरों ने दिया समर्थन

इस बिल को रिपब्लिकन सीनेटर शॉन स्टिल (Shawn Still) और क्लिंट डिक्सन (Clint Dixon) के साथ डेमोक्रेटिक सीनेटर जेसन एस्टेव्स (Jason Esteves) और इमैनुएल डी. जोन्स (Emanuel D Jones) का संयुक्त समर्थन प्राप्त है।

CoHNA (Coalition of Hindus of North America) ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जॉर्जिया ऐसा बिल पेश करने वाला पहला राज्य बना है और अगर यह पास होता है तो यह ऐतिहासिक बन जाएगा।

2023 की 'हिंदूफोबिया विरोधी प्रस्ताव' का अगला कदम

यह विधेयक अप्रैल 2023 में पारित उस प्रस्ताव (Resolution) की अगली कड़ी है जिसमें जॉर्जिया की विधानसभा ने हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी घृणा की निंदा की थी। उस प्रस्ताव ने न केवल हिंदू धर्म (Hinduism) को दुनिया के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक के रूप में मान्यता दी थी बल्कि अमेरिका में हिंदुओं के योगदान की भी सराहना की थी।

जॉर्जिया की भारतीय-अमेरिकी आबादी का दबदबा

2023-2024 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में करीब 25 लाख हिंदू (2.5 million Hindus) रहते हैं जो कुल जनसंख्या का लगभग 0.9% हैं। इनमें से 40,000 से अधिक हिंदू जॉर्जिया में रहते हैं। यह मुख्यतः अटलांटा मेट्रो क्षेत्र (Atlanta Metropolitan Area) में है। हिंदू संगठनों ने उम्मीद जताई है कि यह कदम पूरे अमेरिका में हिंदू विरोधी नफरत और अपराधों को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी