क्या चीन में बंद हैं 10 लाख उइगर मुसलमान, अमेरिकी संसद ने कहा- बंद करो उत्पीड़न

अमेरिका द्वारा चीन में नजरबंद कर रखे गए 10,00,000 उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया गया है इस कदम पर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया मिलना लगभग तय है

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 6:55 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका की संसद ने उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक पारित किया है। इस विधेयक में अमेरिका द्वारा चीन में नजरबंद कर रखे गए 10,00,000 उइगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया गया है प्रतिनिधि सभा द्वारा उठाए गए इस कदम पर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया मिलना लगभग तय है। 

चीन में उइगर समुदाय को हिरासत में लेने, प्रताड़ित करना और उत्पीड़न को खत्म करने की अपील करने वाले इस विधेयक को इससे पूर्व सीनेट ने पारित किया था।

प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा कि यह विधेयक पारित कर संसद दिखाना चाहती है कि वह दबे-कुचले लोगों की पीड़ा को अनदेखा नहीं करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!