Lalit Modi Extradition: Vanuatu का नागरिक बनकर भी प्रत्यर्पण से बच न सकेंगे ललित मोदी, रद्द होगा पासपोर्ट

Published : Mar 10, 2025, 11:16 AM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 11:17 AM IST
Lalit Modi

सार

ललित मोदी (Lalit Modi) का वानुअतु पासपोर्ट रद्द हो जाएगा। प्रत्यर्पण से बचने के लिए उन्होंने यह नागरिकता ली थी। अब उनके भारत भेजे जाने की संभावना बढ़ गई है।

Lalit Modi Extradition: IPL (Indian Premier League) के संस्थापक ललित मोदी के लिए प्रत्यर्पण से बचने के रास्ते कम हो रहे हैं। भारत भेजे जाने से बचने के लिए उन्होंने प्रशांत महासागर में स्थित छोटे से द्वीप देश Vanuatu की नागरिकता ली थी। कुछ दिनों पहले ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन दिया। अब वानुअतु के पीएम ने उनका पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।

वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ललित मोदी वानुअतु के पासपोर्ट का इस्तेमाल प्रत्यर्पण से बचने के लिए कर रहे हैं।

करोड़ों रुपए गबन के मामले में आरोपी हैं ललित मोदी

ललित मोदी करोड़ों रुपए गबन के मामले में आरोपी हैं। भारत की एजेंसियों को उनकी तलाश है। भारत से भागकर वह यूके चले गए थे। भारत ने यूके सरकार से प्रत्यर्पण के लिए कहा तो वानुअतु की नागरिकता खरीद ली। यह मामला मीडिया में आने के बाद वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई की है।

इंटरपोल ने ललित मोदी के खिलाफ जारी नहीं किया था नोटिस

वानुअतु के पीएम ने आधिकारिक बयान में कहा, "मैंने नागरिकता आयोग को ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है।" वानुअतु के पीएम ने बताया है कि ललित मोदी के नागरिकता संबंधी आवेदन पर इंटरपोल स्क्रीनिंग सहित स्टैंडर्ड बैकग्राउंड की जांच की गई थी। उस समय ललित मोदी पर किसी भी आपराधिक दोष का पता नहीं चला था। बता दें कि इंटरपोल ने अपर्याप्त सबूत के कारण ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट नोटिस जारी करने के भारत के अनुरोध को दो बार खारिज कर दिया था।

वानुअतु के पीएम ने कहा, "मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने ललित मोदी को लेकर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को दो बार खारिज किया था। अगर इंटरपोल का नोटिस होता तो ललित मोदी का नागरिकता आवेदन खुद ही खारिज कर दिया जाता।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?