वेनेजुएला के राष्ट्रपति से मिले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, शिखर वार्ता के अलावा अहम मुद्दों पर की चर्चा

Published : Oct 26, 2019, 04:06 PM IST
वेनेजुएला के राष्ट्रपति से मिले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, शिखर वार्ता के अलावा अहम मुद्दों पर की चर्चा

सार

एनएएम की अध्यक्षता करने वाला देश हर तीन साल में बदला जाता है। वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप में 2016 में राष्ट्र एवं सरकार प्रमुखों के 17वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद से, आंदोलन की अध्यक्षता मादुरो ने की है।

बाकू. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से यहां गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर वार्ता से अलग कई मुद्दों पर शनिवार को चर्चा की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने एनएएम की सफलतापूर्वक अध्यक्षता करने के लिए वेनेजुएला को बधाई दी।

एनएएम की अध्यक्षता करने वाला देश हर तीन साल में बदला जाता है। वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप में 2016 में राष्ट्र एवं सरकार प्रमुखों के 17वें शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद से, आंदोलन की अध्यक्षता मादुरो ने की है। ट्वीट में बताया गया कि उपराष्ट्रपति ने बाकू में एनएएम शिखर वार्ता से इतर मादुरो से मुलाकात की।

इसमें बताया गया कि दोनों ने, “परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और दुनिया भर के देशों के साथ रचनात्मक विकास साझेदारी कर दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ाने की जरूरत पर विमर्श किया।” नायडू एनएएम शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना के सिक्योरिटी कैम्प में जोरदार धमाका, 4 आतंकी ढेर
Bangladesh: उस्मान हादी की मौत के बाद उग्र हुई भीड़, भारतीय उच्चायोग पर हमले की कोशिश