Video: लैंडिंग करने जा रहा था विमान, रनवे पर आ गया प्राइवेट जेट, देखें कैसे टली टक्कर

Published : Feb 26, 2025, 09:34 AM ISTUpdated : Feb 26, 2025, 09:35 AM IST
US flight aborts landing

सार

शिकागो मिडवे एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट से टकराने से बाल-बाल बचा। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Chicago Midway International Airport: अमेरिका के शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग करने जा रहा था। विमान रनवे पर उतरने ही वाला था तभी पायलट ने देखा कि एक विमान रनवे पर आ रहा है। लैंडिंग होती तो दोनों विमान टकरा जाते, जिससे भीषण हादसा होता।

पायलट ने तुरंत लैंडिंग टालने का फैसला किया और विमान को हवा में ले गया। इसके चलते संभावित टक्कर टल गई। बाद में रनवे क्लियर होने के बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान जमीन पर उतरा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह विमान प्राइवेट जेट से टकराने से बाल-बाल बच गया।

 

 

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 ने रनवे पर अन्य विमान से बचकर सुरक्षित लैंडिंग की। FAA (Federal Aviation Administration) ने बताया कि बिजनेस जेट बिना अनुमति के रनवे पर चला गया था।

यह भी पढ़ें- 44 करोड़ रुपए दो अमेरिकी नागरिकता लो, जानें क्या है डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कार्ड प्लान

ओमाहा से आया था साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान

साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान ओमाहा से शिकागो आया था। विमान ने रनवे 31सी पर उतरने की कोशिश की। उसी समय फ्लाइट ने चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट को उसी रनवे से गुजरते हुए देखा। पायलट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गो-अराउंड पैंतरेबाजी की। इस दौरान विमान ने जल्द ऊंचाई प्राप्त कर ली।

यह भी पढ़ें- क्या है Five Eyes? US ने कनाडा को दी बाहर करने की धमकी, जानें भारत से क्या नाता

FAA ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की एक घटना लॉस एंजिल्स में रनवे पर होने वाली थी। वाशिंगटन की गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा जेट विमान उड़ान भर रहे दूसरे विमान के करीब आ गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के तुरंत हस्तक्षेप करने से हादसा टल गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?