पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है दुआ जेहरा की Love Story का ये वीडियो, प्यार के लिए पिता से लड़ रही बेटी

पाकिस्तान में बवाल मचाने वाली दुआ जेहरा की प्रेम कहानी(Dua Zehra Love Story) से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो दुआ जेहरा और उसके प्रेमी जहीर के निकाह( Dua Zahra and Zaheer Ahmed nikkah video) के दौरान का है। इसमें साफ तौर पर सुनाई पड़ रहा है कि जेहरा ने अपनी मर्जी से यह निकाह किया। दरअसल, विवाद जेहरा की उम्र को लेकर है।

कराची. दुआ जेहरा की प्रेम कहानी(Dua Zehra Love Story) पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इसस जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो दुआ जेहरा और उसके प्रेमी जहीर के निकाह( Dua Zahra and Zaheer Ahmed nikkah video) के दौरान का है। इसमें साफ तौर पर सुनाई पड़ रहा है कि जेहरा ने अपनी मर्जी से यह निकाह किया। दरअसल, विवाद जेहरा की उम्र को लेकर है। जैसा कि कराची के दुआ जेहरा के हाई-प्रोफाइल मामले में दोनों पक्ष(जेहरा के माता-पिता और खुद जेहरा) अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं, जेहरा और उसके पति ज़हीर अहमद के निकाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

यह है वीडियो में
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कराई गई ताजा मेडिकल रिपोर्ट में दुआ जेहरा की उम्र 15-16 साल के बीच बताई गई है। इसलिए उसका निकाह अभी भी विवादास्पद बना हुआ है। क्योंकि जेहरा के पिता सिंध और पंजाब के कानूनों के अनुसार लड़की के कम उम्र होने से इस निकाह को अवैध मान रहे हैं। खैर, निकाह का जो वीडियो वायरल है, उसमें निकहा पढ़ा रहा व्यक्ति जेहरा से पूछता है कि क्या वह ज़हीर को अपने पति के रूप में स्वीकार करती है? जिसका जेहरा तीन बार हां में जवाब देती है। वह आदमी फिर जहीर से वही सवाल पूछता है, वो भी पॉजिटिवि प्रतिक्रिया देता है।

Latest Videos

यहां से हुई थी विवाद की शुरुआत
6 अप्रैल, 2022: 
दुआ के कराची के मलिर इलाके से किडनैप की खबर मिली थी, जब वो घर से कचरा फेंकने के लिए बाहर निकली थी। उसी दिन FIR दर्ज कराई गई थी।

8 मई, 2022: दुआ के पिता मेहदी अली काज़मी ने सिंध हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शादी को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि उनकी बेटी नाबालिग है।

8 जून, 2022: मामले पर अंतिम फैसला सुनाते हुए SHC ने आदेश दिया कि लड़की अपने भाग्य का फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। वह जिसके साथ चाहे रह सकती है।

18 जून, 2022: दुआ के पिता ने मामले में एसएचसी के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

4 जुलाई 2022: मेडिकल बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि दुआ की कुल उम्र 15-16 साल के बीच है। दुआ के पिता के वकील का कहना है कि लड़की के बयान और पहले की एक मेडिकल रिपोर्ट जिसमें दावा किया गया था कि वह 17 साल की है,गलत साबित हुई है।

यह भी पढ़ें
तू कितने बरस की, मैं 17 बरस की? बुर्के वाली लड़की की Love स्टोरी में नया ट्विस्ट, पिता ने खाई थी कुरान की कसम
लेखक नीलोत्पल मृणाल ने MP की दबंग DSP के संग लिए 7 फेरे, दुल्हन ने FB पर लिखा-'पिस्तौल और कलम, हरदम'


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?