GENIUS Act क्या है? कैसे डोनाल्ड ट्रंप के इस कानून से रेगुलेट होगी क्रिप्टो करेंसी?

Published : Jul 19, 2025, 07:40 AM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 08:55 AM IST
Donald Trump GENIUS Act

सार

डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो करेंसी रेगुलेट करने के लिए GENIUS Act लेकर आए हैं। इससे अमेरिका में जारी किए जाने वाले स्टेबलकॉइन्स के लिए नियामक ढांचा तय हुआ है।

GENIUS Act: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप GENIUS (Guiding and Establishing National Innovation for US Stablecoins) एक्ट लेकर आए हैं। अमेरिका की डिजिटल परिसंपत्ति नीति के लिए इसे ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। जीनियस एक द्विदलीय विधेयक है, जिसे पास कर दिया गया है। इससे अमेरिका में जारी किए जाने वाले स्टेबलकॉइन्स के लिए मूलभूत नियामक ढांचा तय हुआ है।

जीनियस एक्ट अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी के रेगुलेशन की दिशा में पहला बड़ा कदम है। इससे निवेशकों, इनोवेटर्स और नियामकों की वर्षों से चली आ रही स्पष्टता की मांग पूरी हुई है। जीनियस एक्ट स्थिर मुद्रा जारी करने वालों के लिए दो स्तर वाला निरीक्षण मॉडल पेश करता है। यह बैंकिंग और गैर-बैंकिंग रेगुलेशन को अलग करता है। फेडरल रिजर्व उन बैंकों को रेगुलेट करेगा जो स्टेबलकॉइन जारी करते हैं। वहीं, OCC (Office of the Comptroller of the Currency) का अधिकार क्षेत्र उन गैर-बैंक संस्थाओं पर होगा, जिनके पास 10 अरब डॉलर से अधिक की स्टेबलकॉइन होल्डिंग है।

व्हाइट हाउस ने कहा- फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में हो सकती है बड़ी क्रांति

व्हाइट हाउस X पर पोस्ट कर जीनियस विधेयक के कानून बनने की जानकारी दी। लिखा, "जीनियस अधिनियम डॉलर-समर्थित स्टेबलकॉइन्स की अपार संभावनाओं को स्थापित करेगा। यह स्टेबलकॉइन्स को आगे बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट और सरल नियामक ढांचा तैयार करता है। यह इंटरनेट के जन्म के बाद से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में शायद सबसे बड़ी क्रांति हो सकती है।"

 

 

यह भी पढ़ें- Trump के टैरिफ से अमेरिका की बंपर कमाई, चीन-कनाडा ने की जवाबी कार्रवाई, बाकी देश चुप क्यों?

स्टेबलकॉइन जारी करने के लिए करनी होगी रिजर्व होल्डिंग्स

जीनियस एक्ट के अनुसार सभी स्टेबलकॉइन का पूरी तरह से आरक्षित संपत्तियों (Reserved Assets) द्वारा समर्थित होना अनिवार्य है। इसमें अमेरिकी मुद्रा, ट्रेजरी सिक्योरिटी या डिमांड डिपॉजिट शामिल हैं। जारीकर्ताओं को नियमित रूप से रिजर्व होल्डिंग्स की रिपोर्ट करनी होगी, ऑडिट का पालन करना होगा और गलत बयानी को रोकने के लिए पारदर्शिता बनाए रखनी होगी। यह विधेयक स्टेबलकॉइन पेमेंट सिस्टम को अमेरिकी वित्तीय ढांचे के भीतर एक अलग कानूनी श्रेणी के रूप में मान्यता देता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?