प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की QUAD समिट में शामिल होने के लिए सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। मोदी यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
QUAD Summit in Japan: पीएम मोदी QUAD समिट में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह जापान पहुंच गए। यहां मोदी के स्वागत में मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे भी लगे। पीएम मोदी करीब 40 घंटे तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वो अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालने के लिए बातचीत करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीज से भी मिलेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जापान के बड़े बिजनेसमैन और 35 सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि टोक्यो दौरे पर भारत और जापान के बीच स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप पर बातचीत होगी।
आखिर क्या है QUAD :
क्वॉड शब्द क्वॉड्रीलेटरल का संक्षिप्त रूप है, जिसका मतलब चार देशों के चतुर्भुज से है। 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने आपदा राहत में सहयोग के लिए क्वॉड बनाने पर सहमति जताई। क्वाड (Quad) यानी क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग को बनाने का क्रेडिट जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को जाता है। 2007 में इस संगठन का गठन हुआ।
क्या है QUAD का उद्देश्य :
2007 में एशिया में चीन का दबदबा और खतरा बढ़ता देख चारों देशों ने क्वाड के गठन का फैसला किया। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका एशिया-प्रशांत रीजन में चीन के बढ़ते प्रभाव को कंट्रोल में रखना चाहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ सालो में यह संगठन नाटो की तरह ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र का एक ताकतवर संगठन बनकर उभरेगा।
चीन का प्रभुत्व कम करने के लिए गंभीर है क्वॉड :
भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका क्वाड के तहत आपस में रक्षा संबंधों को मजबूत बना रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चारों देशों की नौसेनाओं ने पिछले नवंबर, 2021 में अपनी सबसे बड़ी नेवल एक्सरसाइज की थी, जिसमें हिंद महासागर में युद्धपोत, पनडुब्बी और विमान भेजे गए थे। ये इस बात की ओर इशारा करता है कि चारों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के सैन्य और राजनीतिक प्रभुत्व को कम करने के लिए पूरी तरह से गंभीर हैं।
क्वॉड में ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम :
23 मई :
- NEC कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के साथ मीटिंग।
- UNIQLO के चेयरमैन के साथ मीटिंग
- सुजुकी मोटर्स के एडवाइजर के साथ मीटिंग
- जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक
- जापान में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत
24 मई :
- क्वॉड शिखर सम्मेलन में हिस्सेदारी
- जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निवास पर लंच
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मीटिंग
- ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मीटिंग
- जापान-इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन के साथ मीटिंग।
- जापान के प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज।
- रात को ही दिल्ली के लिए रवाना
ये भी पढ़ें :