अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स क्या लौटेंगी? अब कौन सा रास्ता बचा

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर 6 जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी खतरे में है, और नासा सुरक्षित वापसी के लिए विकल्पों की तलाश कर रहा है।
Dheerendra Gopal | Published : Aug 24, 2024 8:57 AM IST / Updated: Aug 24 2024, 02:40 PM IST
15
6 जून से फंसे हैं दोनों अंतरिक्ष यात्री

एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर 6 जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और पृथ्वी पर वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर अभी तक असमंजस की स्थितियां हैं। वे जिस स्पेसक्रॉफ्ट में गए थे, उसका वापस आना संभव नहीं है। नासा ने स्पष्ट किया है कि स्पेसक्रॉफ्ट की वापसी कराने में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के जान का खतरा है।

25
स्टालाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष में गए

दरअसल, 5 जून को दोनों अंतरिक्ष यात्री, अमेरिकी एयरक्रॉफ्ट कंपनी बोइंग और नासा के संयुक्त अभियान के तहत स्टालाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष में गए। स्टारलाइनर ने दोनों को पहुंचा तो दिया लेकिन शुरूआती तमाम दिक्कतों की वजह से उसका वापस आना संभव नहीं हो सका। अब वहां पहुंचकर दोनों एस्ट्रोनॉट्स फंसे हुए हैं।

35
96 घंटे का ऑक्सीजन और स्टारलाइनर की वापसी में खतरा

दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए अब नासा प्रयासरत है लेकिन उसके पास बेहद सीमित विकल्प ही मौजूद हैं। यह इसलिए क्योंकि स्टार लाइनर की वापसी में खतरा है। नासा ने बताया कि वह बैकअप प्लान पर रिव्यू कर रहा है। दरअसल, दोनों एस्ट्रोनॉट्स जिस स्टार लाइनर में सवार हैं उसमें केवल 96 घंटे का ही ऑक्सीजन है। अगर उनकी वापसी में स्पेस क्रॉफ्ट थोड़ा सा भी वायुमंडल में डायवर्ट हुआ तो उसे कई दिन एक्स्ट्रा यहां आने में लग सकते हैं ऐसे में दोनों एस्ट्रोनॉट्स की मौत हो जाएगी। यही नहीं अगर स्टारलाइनर गलत एंगल से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर दिया तो भी पूरा स्पेसक्रॉफ्ट जलकर भाप बन सकता है।

45
फिलहाल स्पेस में सभी सुरक्षित

नासा के अनुसार, स्टारलाइनर में मौजूद सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्पेस में उनको जितने ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह बनायी जा सकती है। दूसरा यह कि उनको कार्गो क्रॉफ्ट से आवश्यक सामग्री भी पहुंचायी जा रही है।

55
आखिरी विकल्प क्या है?

नासा की मानें तो एक आखिरी विकल्प है स्पेसएक्स का क्रू-9 ड्रैगन मिशन। इस मिशन के तहत चार एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजा जाना है। लेकिन अगर सारे विकल्प फेल हुए तो क्रू-9 ड्रैगन मिशन में केवल 2 एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे। मिशन की वापसी के दौरान सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर भी उसी स्पेसएक्स के एयरक्रॉफ्ट से वापसी करेंगे। इस विकल्प की वजह से क्रू-ड्रैगन मिशन को 24 सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में अगर इस आखिरी विकल्प को नासा चुनता है तो सुनीता विलियम्स व उनके साथी एस्ट्रोनॉट की वापसी फरवरी 2025 में होगी।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के गले मिलने पर पश्चिमी मीडिया ने की आलोचना, विदेश मंत्री ने कसा तंज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos