ईरान की सिंगर परस्तू अहमदी को बिना हिजाब के परफॉर्म करने पर गिरफ्तार किया गया। उनका वीडियो वायरल होने के बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया। उनके साथ मौजूद 4 म्यूजिक कंपोजर भी अरेस्ट हुए हैं।
Who is Parastoo Ahmadi: कट्टरपंथी देश ईरान में अब आए दिन हिजाब का विरोध करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में ईरान की 27 साल की सिंगर परस्तू अहमदी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो बिना हिजाब के लाइव परफॉर्म करती नजर आईं। ये वीडियो वायरल होते ही ईरान की कोर्ट ने अहमदी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस लाइव कॉन्सर्ट में परस्तू अहमदी के साथ 4 पुरुष म्यूजिक कम्पोजर भी स्टेज पर मौजूद थे। परस्तू के अलावा बैंड के दो और मेंबर सोहेल फगीह नासिरी और अहसान बेराघदार को तेहरान में उनके म्यूजिक स्टूडियो से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, परस्तू अहमदी को शनिवार के दिन मजंदरान की राजधानी सारी से अरेस्ट किया गया।
परस्तू अहमदी ईरानी मूल की सिंगर हैं। 27 साल की अहमदी की परवरिश नोशहर शहर में हुई। उन्होंने ईरान की सोरेह यूनिवर्सिटी से फिल्म डायरेक्शन में डिग्री ली है। अहमदी ने एक दिन पहले यूट्यूब पर अपना कॉन्सर्ट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- मैं परस्तू अहमदी हूं, एक लड़की जो अपने चहेतों के लिए गाना चाहती है। ये एक ऐसा अधिकार है, जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती। खासकर उस जमीन के लिए गाना, जिसे मैं दिलोदिमाग से चाहती हूं।
सितंबर, 2022 में 22 साल की कुर्दिश महिला महसा अमीनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने तेहरान आई थी। हिजाब ना पहनने की वजह से महसा अमीनी को ईरान की पुलिस ने 13 सितंबर को हिरासत में लिया था। बाद में पुलिस की प्रताड़ना के चलते 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद महसा अमीनी ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहे आंदोलन की पोस्टर गर्ल बन गई थी। बता दें कि ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद शरिया कानून लागू है। ईरानी महिलाएं हिजाब पहनें, इसके लिए वहां की सरकार ने मॉरल पुलिस का गठन किया है, जो देश के हर छोटे-बड़े शहरों में हिजाब के नियम को लागू करवाने के लिए कई बार लोगों पर बेइंतहा जुल्म करती है। ईरान में सही तरीके से हिजाब न पहनने ओर सिर न ढंकने पर पुलिस जबर्दस्ती करती है। महिलाओं के खिलाफ इसी तरह के भेदभाव को लेकर अब वहां की लड़कियां हिजाब का पुरजोर विरोध कर रही हैं।
ये भी देखें:
नशे में धुत पिता की लापरवाही, बच्ची की खिड़की से गिरकर SHOCKING मौत