
Who is Kash Patel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FBI की लीडरशिप के लिए भारतीय मूल के वकील काश पटेल को चुना है। हालांकि, डेमाक्रेट्स की आपत्तियों के चलते एफबीआई डायरेक्टर के तौर पर उनकी नियुक्ति की पुष्टि में देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमाक्रेटिक पार्टी के कुछ लोगों का आरोप है कि काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप को उन लोगों से बदला करने में हेल्प कर रहे हैं, जिन्होंने उनके कथित दुश्मनों पर मुकदमा चलाया था।
काश पटेल और डेमाक्रेट्स के विवाद के बीच एक लिस्ट का भी जिक्र हो रहा है, जिसे उनके'दुश्मनों की लिस्ट' बताया जा रहा है। दरअसल, विवाद तब सामने आया है जब डेमोक्रेट्स ने 30 जनवरी को पटेल की 2022 की किताब 'गवर्नमेंट गैंगस्टर्स: द डीप स्टेट, द ट्रुथ, एंड द बैटल फॉर अवर डेमोक्रेसी' में ‘दुश्मनों की सूची’ को लेकर हुई सुनवाई के दौरान उन पर अटैक किया।
ट्रंप सरकार का एक और झटका, 9700 से अधिक USAID कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काश पटेल ने 50 से ज्यादा वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अफसरों की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन का नाम भी शामिल है। इन तीन नामों के चलते काफी बवाल मचा है। इसके अलावा इस लिस्ट में बाइडेन सरकार में अटॉर्नी जनरल रहे मेरिक गारलैंड, पूर्व रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और पूर्व NSA जेक सुलिवन का नाम भी है।
काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है। उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। उनके माता-पिता काफी पहले गुजरात से अमेरिका बस गए थे। पटेल ने रिचमंड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने काश पटेल को जांच एजेंसी FBI का चीफ नियुक्त किया है। पटेल को 'डीप स्टेट' के खिलाफ अपने आक्रामक रुख के लिए जाना जाता है।
ये भी देखें :
ट्रंप ने दबाई वो नस, बांग्लादेश के बाद अब मिमियाएगा पाकिस्तान!
ट्रंप के शपथ में मोदी को न्योता दिलाने अमेरिका गए थे EAM? क्या बोले एस.जयशंकर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।