
Who is Zaima Rahman: क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद अपने बीवी-बच्चों के साथ लंदन से बांग्लादेश लौटे। यह दिन बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के लिए बेहद खास रहा। रहमान की वापसी के साथ ही ढाका के राजनीतिक गलियारों में इस बात की हलचल तेज हो गई है कि खालिदा जिया के बेटे तारिक उनकी जगह पीएम पद के दावेदार बन सकते हैं। खास बात ये है कि तारिक के साथ ही उनकी बेटी जायमा रहमान भी सुर्खियों में हैं। आखिर क्यों, जानते हैं।
तारिक रहमान की बेटी जाइमा जरनाज रहमान अपने पेरेंट्स के साथ लंदन से ढाका आईं। बांग्लादेश आते ही जाइमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। जायमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अपने मुल्क लौटकर प्यारे ‘जेबू’ के साथ शरारत भरा एक खास पल। उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए। कई यूजर ने बांग्लादेश की पॉलिटिक्स में नई जनरेशन आने की बात कही। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि जायमा बांग्लादेश की एक्टिव पॉलिटिक्स में किस्मत आजमा सकती हैं।
जायमा रहमान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की लीडर खालिदा जिया की इकलौती पोती हैं। जाइमा अपने पिता तारिक रहमान और मां डॉक्टर जुबैदा रहमान के साथ लंदन से ढाका पहुंची हैं। 30 साल की जाइमा रहमान ने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। बाद में उन्होंने लिंकन इन से बैरिस्टर की डिग्री ली। बाय प्रोफेशन जाइमा लंदन में बैरिस्टर की प्रैक्टिस कर चुकी हैं। जाइमा के दादा जिया-उर रहमान बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं।
तारिक रहमान को लेकर कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को होने वाले चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। उन्हें बीएनपी की ओर से पीएम पद का दावेदार भी माना जा रहा है। बेटी जायमा रहमान के राजनीति में आने को लेकर वो पहले ही कह चुके हैं कि ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि तारिक की पत्नी जुबैदा भी चुनाव लड़ सकती हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।