कौन है डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर? मैथ और साइंस में स्टार अवार्ड पाने वाले क्रूक्स की पहचान रिपब्लिकन लेकिन चंदा देता था इनको...

20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स द्वारा शनिवार को एक कैंपेन रैली में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास किया गया था। पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस ने गोली मार दी।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 14, 2024 12:02 PM IST / Updated: Jul 14 2024, 10:59 PM IST

Donald Trump assassination attempt suspect: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में शामिल संदिग्ध थॉमस मैथ्यू क्रूक्स, देश के वोटर रजिस्टर में रिपब्लिकन के तौर पर रजिस्टर्ड है। 20 वर्षीय क्रूक्स पहली बार राष्ट्रपति चुनाव में वोट करता। एक वेबसाइट के अनुसार, क्रूक्स मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव की ओर से कुछ दिनों पहले ही 500 डॉलर का इनाम पाया था।

20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स द्वारा शनिवार को एक कैंपेन रैली में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास किया गया था। पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस ने गोली मार दी। उसने कथित तौर पर पेंसिलवेनिया के बटलर में ट्रंप के भाषण वाले मंच की ओर गोली चलाई थी। हालांकि, एफबीआई क्रूक्स के हमले का मकसद का अभी तक पता नहीं लगा सकी है। हमले में ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर हैं।

Latest Videos

रिपब्लिकन वोटर के रूप में रजिस्टर्ड है ट्रंप का हमलावर

पेंसिलवेनिया वोटर रिकॉर्ड के अनुसार थॉमस मैथ्यू क्रूक्स एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन था। आगामी 5 नवंबर का चुनाव पहली बार क्रूक्स राष्ट्रपति पद की दौड़ में मतदान करता। क्रूक्स बटलर में गोलीबारी की जगह से लगभग एक घंटे की दूरी पर रहता था।

डोनाल्ड ट्रंप के हमलावार ने 2021 में राजनीतिक चंदा दिया था

फेडरल इलेक्शन कमीशन के अनुसार, 2021 में क्रूक्स ने 17 साल की उम्र में एक्टब्लू नामक एक पॉलिटिकल एक्शन कमेटी को 15 डॉलर का चंदा दिया था। यह कमेटी बामपंथी और डेमोक्रेटिक नेताओं के लिए चंदा जुटाती है।

ट्रंप के हमलावर ने 2022 में किया ग्रेजुएशन

पिट्सबर्ग ट्रिब्यून-रिव्यू की मानें तो ट्रंप पर हमला करने वाले थॉमस क्रूक्स ने 2022 में ग्रेजुएशन किया था। क्रूक्स ने बेथेल पार्क हाई स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। उसे नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव से $500 का स्टार अवार्ड भी मिला था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें क्रूक्स तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना डिप्लोमा रिसीव कर रहा है। वीडियो में क्रूक्स, काले रंग की ग्रेजुएशन गाउन में चश्मा पहने और एक स्कूल अधिकारी के साथ पोज़ देते हुए दिखाया गया है। हालांकि, मीडिया ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

Photos: जब मौत से हुआ ट्रंप का साक्षात्कार...जानिए पूर्व राष्ट्रपति ने उस पल क्या महसूस किया

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News