
Sunita Williams Return: साढ़े 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स लंबे समय बाद धरती पर लौट रही हैं। उनके साथ बुच विल्मोर और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी 18 मार्च को अंतरिक्ष से धरती के लिए रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि सभी लोग 19 तारीख की सुबह करीब साढ़े 3 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होंगे। बता दें कि सिर्फ 8 दिन के लिए मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में 9 महीने से भी ज्यादा वक्त गुजारना पड़ा। आखिर क्यों, जानते हैं।
बता दें कि सुनीता विलियम्स 5 जून, 2024 को रात 8 बजकर 22 मिनट पर एटलस V रॉकेट के जरिए बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीं। सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे, जिसका मकसद बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष तक ले जाने और वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था।
सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को 8 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में रहकर रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करने थे। साथ ही मिशन के दौरान स्पेसक्राफ्ट को मैनुअली उड़ा कर भी देखना था। लेकिन स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उन्हें 9 महीने से ज्यादा समय अंतरिक्ष में बिताना पड़ा।
1- रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टरों का फेल होना
स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के 28 रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टरों में से 5 फेल हो गए। इसके अलावा 5 हीलियम लीक भी हुए। इसकी वजह से स्पेसक्राफ्ट को धरती पर लौटाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं था। इसके बाद स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट 6 सिंतबर 2024 को एस्ट्रोनॉट्स के बिना ही धरती पर लौट आया।
2- इसके बाद SpaceX को एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर वापस लाने का जिम्मा दिया गया। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कुछ महीनों के अंतराल में 4 एस्ट्रोनॉट्स को ISS लेकर जाता है और वहां मौजूद पिछले क्रू को वापस लाता है।
3- SpaceX ने 28 सितंबर 2024 को जब क्रू-9 मिशन लॉन्च किया तो इसमें 4 एस्ट्रोनॉट जाने वाले थे, लेकिन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए 2 सीटें खाली रखी गईं। इसके बाद क्रू-8 स्पेस स्टेशन में पार्क अपने स्पेसक्राफ्ट से धरती पर सुरक्षित लौट आया।
4- 15 मार्च 2025 को स्पेसएक्स ने 4 एस्ट्रोनॉट्स के साथ क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। अब क्रू-9 के चारों एस्ट्रोनॉट अपनी जिम्मेदारी क्रू-10 को सौंपने के बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।