Covid 19 : विश्व बैंक के अध्यक्ष भी हुए भारत के मुरीद, मित्र देशों को वैक्सीन गिफ्ट देने की जमकर की तारीफ

कोरोना संकट के दौर में भारत की वैक्सीन मैत्री से दुनिया के अधिकतर देश खुश हैं। भारत अपने नागरिकों को ही नहीं मित्र देशों को भी फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने भारत की इस पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के घरेलू स्तर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने से वे खुश हैं और इसपर भारत के साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं।

वाशिंगटन। कोरोना संकट के दौर में भारत की वैक्सीन मैत्री से दुनिया के अधिकतर देश खुश हैं। भारत अपने नागरिकों को ही नहीं मित्र देशों को भी फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने भारत की इस पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के घरेलू स्तर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने से वे खुश हैं और इसपर भारत के साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं। 
 
भारत वैश्विक स्तर पर वैक्सीन का बड़ा निर्माता

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा, घरेलू स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने के प्रयासों की तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार उनका संपर्क सीरम इंस्टीट्यूट के साथ हुआ है और भारत वैश्विक स्तर पर वैक्सीन का निर्माण करने वाला एक बड़ा निर्माता है। वैक्सीन के जरिए अन्य देशों को सहायता देने के लिए पारदर्शिता को बढ़ावा दिया गया है।
 
विकासशील देशों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई वैक्सीन

Latest Videos

विश्व बैंक अध्यक्ष ने कहा कि भारत के घरेलू स्तर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी बेहतर है। वह भारत के साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जो वैक्सीनेशन अभियान चला रहे हैं, उसके स्तर को बढ़ाने के लिए कई लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। मालपास ने कहा कि विकासशील देशों को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए क्योंकि वैक्सानेशन की प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। 

भारत ने कई देशों को उपलब्ध कराई है वैक्सीन

भारत ने वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई है। इन देशों में बांग्लादेश, मालदीव, भूटान, श्रीलंका और अन्य कई प्रमुख देश शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi