जापान से लेकर इजराइल के PM तक, कई वर्ल्ड लीडर्स ने नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार को अहले सुबह हो गया। जापान से लेकर इजराइल के पीएम तक कई वर्ल्ड लीडर्स ने हीराबेन के निधन पर शोक जताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2022 12:37 PM IST / Updated: Dec 30 2022, 06:08 PM IST

टोक्यो/जेरूसलम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन नहीं रहीं। दुनिया के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

इजराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक संदेश ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृपया अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। उनकी आत्मा को शांति मिले।" 

Latest Videos

प्रचंड ने कहा- हीराबेन के निधन से गहरा दुख हुआ 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 

भूटान के PM बोले- असहनीय है माता-पिता को खोने का दुख 
भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के निधन पर मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं। अपने माता-पिता को खोने का दुख असहनीय है। मेरी कामना है कि भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दें। आप में उनकी शक्ति और मूल्य हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा थीं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।"

यह भी पढ़ें- मां, ये केवल शब्द नहीं..हीराबा के 100वें जन्मदिन पर मोदी ने 27 पेज के ब्लॉग में बताई थीं उनकी सैकड़ों खूबियां

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।" श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी मां के खोने पर मोदी के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। 

यह भी पढ़ें- मां के निधन के बावजूद PM मोदी ने नहीं टाले WB के प्रोजेक्ट्स, लेकिन एक बात को लेकर ड्रामा कर बैठीं दीदी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता