भारत नहीं इस देश में है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 1900

लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, AQI 1900 के पार! स्कूल बंद, लोग घरों में कैद। पाकिस्तान ने भारत पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया।

वर्ल्ड डेस्क। वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते राजधानी दिल्ली के लोग इन दिनों घुटन सी महसूस कर रहे हैं। हालांकि जब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की बात करें तो यह भारत में नहीं है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर के नाम दुनिया का सबसे दूषित शहर होने का रिकॉर्ड है।

लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां शनिवार को AQI (Air Quality Index) रिकॉर्ड 1900 तक पहुंच गया। इसके चलते यहां के लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।

Latest Videos

 

 

लाहौर में एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद

पाकिस्तान के पंजाब सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लाहौर रविवार को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया। वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते लाहौर के प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पंजाब सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। माता-पिता व अन्य परिजनों से आग्रह है कि बच्चों का मास्क पहनना सुनिश्चित करें। शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। प्रदूषण कम करने के लिए 50% कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

सरकार ने लोगों से कहा- घर में रहें

लाहौर में वायु प्रदूषण का स्तर अब तक का सबसे अधिक दर्ज किया गया है। इसे देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से घर के अंदर रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने और जब तक जरूरी न हो यात्रा करने और घर से बाहर जाने से बचने का आग्रह किया गया है।

वायु प्रदूषण के लिए पाकिस्तान ने भारत को बताया जिम्मेदार

पाकिस्तान ने लाहौर में बहुत अधिक वायु प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री औरंगजेब ने कहा कि भारत से प्रदूषित हवा आ रही है। उन्होंने कहा, “भारत के साथ बातचीत के बिना इसका समाधान नहीं हो सकता। पंजाब सरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से पड़ोसी देश के साथ बातचीत शुरू करेगी।”

यह भी पढ़ें- इस देश में राजा-रानी और पीएम पर फेंका कीचड़, गुस्साए लोग बोले- 'तुम हत्यारे हो'

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति