कोरोना वायरस के मरीजों को बचाते बचाते डॉक्टर ने ही गंवा दी जान, इसी हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां वुहान में एक बड़े अस्पताल के डॉयरेक्टर ने भी अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि वे लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे और वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 1:17 PM IST

वुहान. चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां वुहान में एक बड़े अस्पताल के डॉयरेक्टर ने भी अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि वे लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे और वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी।

बताया जा रहा है कि वुहान के वुचांग हॉस्पिटल के डायरेक्टर लिउ झिमिंग (51 साल) की मौत हो गई। बताया जा रहा कि इसी हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हैं। 

मंगलवार को हुई मौत
वुहान हेल्थ कमिश्नर ने कहा, लिउ कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे थे। इसी दौरान वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उनकी मंगलवार को मौत हो गई। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि, उन्हें नहीं बचाया जा सका। 

1716 मेडिकल कर्मी भी संक्रमित
चीन में 72 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहां अब मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आता जा रहा है। अब तक 6 मेडिकल कर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1716 संक्रमित पाए गए हैं।  

चीन में 1800 लोगों की हो चुकी मौत
चीन के वुहान में दिसंबर में सबसे पहले ये वायरस सामने आया था। इससे अभी तक 1800 की मौत हो चुकी है। वुहान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां पूरे चीन से मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भेजे गए हैं। यहां करीब 25 हजार मेडिकल कर्मी तैनात हैं, इनमें बीजिंग और शंघाई से भेजे गए डॉक्टर भी शामिल हैं।  

Share this article
click me!