कोरोना वायरस के मरीजों को बचाते बचाते डॉक्टर ने ही गंवा दी जान, इसी हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज

Published : Feb 18, 2020, 06:47 PM IST
कोरोना वायरस के मरीजों को बचाते बचाते डॉक्टर ने ही गंवा दी जान, इसी हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज

सार

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां वुहान में एक बड़े अस्पताल के डॉयरेक्टर ने भी अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि वे लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे और वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी।

वुहान. चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां वुहान में एक बड़े अस्पताल के डॉयरेक्टर ने भी अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि वे लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे और वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी।

बताया जा रहा है कि वुहान के वुचांग हॉस्पिटल के डायरेक्टर लिउ झिमिंग (51 साल) की मौत हो गई। बताया जा रहा कि इसी हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हैं। 

मंगलवार को हुई मौत
वुहान हेल्थ कमिश्नर ने कहा, लिउ कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे थे। इसी दौरान वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उनकी मंगलवार को मौत हो गई। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि, उन्हें नहीं बचाया जा सका। 

1716 मेडिकल कर्मी भी संक्रमित
चीन में 72 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहां अब मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आता जा रहा है। अब तक 6 मेडिकल कर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1716 संक्रमित पाए गए हैं।  

चीन में 1800 लोगों की हो चुकी मौत
चीन के वुहान में दिसंबर में सबसे पहले ये वायरस सामने आया था। इससे अभी तक 1800 की मौत हो चुकी है। वुहान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां पूरे चीन से मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर भेजे गए हैं। यहां करीब 25 हजार मेडिकल कर्मी तैनात हैं, इनमें बीजिंग और शंघाई से भेजे गए डॉक्टर भी शामिल हैं।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी