"मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं लेकिन..." डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की ने कही ये बड़ी बात

President Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप से बहस के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

President Volodymyr Zelensky: कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी। ट्रंप से बहस के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके देश को शांति की गारंटी और नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "अगर मेरा इस्तीफा यूक्रेन की नाटो सदस्यता सुनिश्चित कर सकता है, तो मैं इसके लिए सहमत हूं।"

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कही ये बात

जेलेंस्की ने कहा, "सिर्फ चुनाव कराना काफी नहीं होगा, बल्कि मुझे चुनाव में हिस्सा लेने से रोकना होगा, और यह आसान नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें हटाना आसान नहीं होगा। उनका यह बयान ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के बाद आया है।

Latest Videos

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ये बड़ी बात

ब्रिटेन से लौटने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम को यूक्रेनी नागरिकता दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर लिंडसे ग्राहम यूक्रेन के नागरिक बन जाते हैं, तो मैं उनसे राष्ट्रपति चुनाव पर उनकी राय सुनूंगा।" जेलेंस्की ने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन का राष्ट्रपति चुनाव केवल यूक्रेन में होगा, न कि किसी बाहरी देश में।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दी इजराइल को 4 अरब डॉलर की सैन्य सहायता, बाइडेन के फैसले को पलटा

किंग चार्ल्स से मुलाकात और सैंड्रिंघम यात्रा

यह बयान जेलेंस्की की ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद आया। अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने लंदन में एक सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया, जहां कई विश्व नेताओं के साथ यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ 90 मिनट तक बातचीत की।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi