"मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं लेकिन..." डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की ने कही ये बड़ी बात

Published : Mar 03, 2025, 09:15 AM IST
zelensky

सार

President Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप से बहस के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

President Volodymyr Zelensky: कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी। ट्रंप से बहस के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके देश को शांति की गारंटी और नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "अगर मेरा इस्तीफा यूक्रेन की नाटो सदस्यता सुनिश्चित कर सकता है, तो मैं इसके लिए सहमत हूं।"

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कही ये बात

जेलेंस्की ने कहा, "सिर्फ चुनाव कराना काफी नहीं होगा, बल्कि मुझे चुनाव में हिस्सा लेने से रोकना होगा, और यह आसान नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें हटाना आसान नहीं होगा। उनका यह बयान ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के बाद आया है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ये बड़ी बात

ब्रिटेन से लौटने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम को यूक्रेनी नागरिकता दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर लिंडसे ग्राहम यूक्रेन के नागरिक बन जाते हैं, तो मैं उनसे राष्ट्रपति चुनाव पर उनकी राय सुनूंगा।" जेलेंस्की ने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन का राष्ट्रपति चुनाव केवल यूक्रेन में होगा, न कि किसी बाहरी देश में।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दी इजराइल को 4 अरब डॉलर की सैन्य सहायता, बाइडेन के फैसले को पलटा

किंग चार्ल्स से मुलाकात और सैंड्रिंघम यात्रा

यह बयान जेलेंस्की की ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद आया। अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने लंदन में एक सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया, जहां कई विश्व नेताओं के साथ यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ 90 मिनट तक बातचीत की।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?