
Zohran Mamdani New York: न्यूयॉर्क सिटी (New York City) की डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में 33 वर्षीय भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जोहरन ममदानी (Zohran Mamdani) ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। अगर वे मेयर चुने जाते हैं तो वे न्यूयॉर्क सिटी के पहले भारतीय-अमेरिकी और मुस्लिम मेयर बन जाएंगे। उनकी जीत ने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) में उत्साह पैदा किया है तो वहीं ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खलबली मचा दी है।
जोहरन ममदानी के खिलाफ इस्लामोफोबिक हमले शुरू हो गए हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन (Marjorie Taylor Greene) ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) का डिजिटल रूप से बुर्का पहनाया गया फोटो शेयर किया। बुरका पहने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की फोटो को डॉन कीथ नामक ट्रंप समर्थक ने इसे बधाई हो न्यूयॉर्क कैप्शन के साथ शेयर किया। नैंसी मेस (Nancy Mace) ने ममदानी की कुर्ता-पायजामा पहने तस्वीर शेयर कर लिखा किउ9/11 के बाद हमने कहा था ‘नेवर फॉरगेट’। लगता है हमने सच में भूल गए हैं।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा कि ये आखिरकार हो गया, डेमोक्रेट्स ने लाइन पार कर दी है। जोहरन ममदानी, एक 100% कम्युनिस्ट लुनाटिक, डेम प्राइमरी जीत गया है और अब मेयर बनने की राह पर है। हमने पहले भी कट्टरपंथी वामपंथियों को देखा है लेकिन ये बहुत ज्यादा हो गया है।
एक यूजर ने लिखा: NYC 2001: वी विल नेवर फॉरगेट! NYC 2025: मुस्लिम जिहादी को चुना! NYC 2040: शरीयत कानून मानो या निकलो! NYC 2060: इस्लाम कबूल करो या मर जाओ!
वहीं दूसरे यूजर ने कहा: न्यूयॉर्क की मूर्खता अपने ही नाश के लिए वोट डाल रही है। अगर ये जिहादी वाकई मेयर बन गया तो उस शहर पर कयामत आ जाएगी।
जोहरन ममदानी ने डेमोक्रेटिक डिबेट में ट्रंप के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बुरा सपना हूं। एक प्रोग्रेसिव, मुस्लिम प्रवासी जो अपने विश्वासों के लिए लड़ता है।
रोचक तथ्य यह है कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का मूल डिजाइन फ्रांसीसी मूर्तिकार फ्रेडरिक ऑगस्ट बार्थोल्डी (Frédéric Auguste Bartholdi) ने मिस्र की पारंपरिक नकाबपोश औरत की स्केच से लिया था। शुरुआत में उन्होंने मिस्र सरकार को एक अरब महिला के रूप में ‘प्रगति का दीपक’ पकड़े स्टैच्यू का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मिस्र ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद बार्थोल्डी ने उस डिजाइन को फिर से काम कर क्लासिकल रोमन देवी के रूप में गढ़ा और अमेरिका को गिफ्ट कर दिया, जो आज स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के रूप में जाना जाता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।