नए साल के पहले दिखे ये ‘जानवर’ तो साल भर नहीं होगी पैसों की कमी
Horoscope Dec 28 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:freepik
Hindi
छिपकली दिखना शुभ संकेत
शकुन शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले यदि घर में बार-बार छिपकली दिखाई दे तो आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है।
Image credits: Getty
Hindi
शकुन-अपशकुन का संकेत देती है छिपकली
शकुन शास्त्र में जीव-जंतुओं से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में भी बताया गया है। छिपकली भी इनमें से एक है। जानें शकुन शास्त्र में क्या लिखा है छिपकली के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
दिवाली पर दिखाई दे तो शुभ संकेत
छिपकली आमतौर पर हर घर में पाई जाती है। कईं विशेष मौकों जैसे दिवाली आदि पर छिपकली का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है। शकुन शास्त्र में भी इसका वर्णन मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
मरी छिपकली अशुभ संकेत
घर में साफ-सफाई करते समय यदि मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो इसे अशुभ संकेत समझना चाहिए। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके जीवन में परेशानियां शुभ होने वाली है।
Image credits: Getty
Hindi
नहीं होती पैसों की तंगी
शकुन शास्त्र के अनुसार, जब कोई नया साल शुरू होने वाला हो और घर में बार-बार छिपकली दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि आने वाले साल में आपको पैसों की तंगी नहीं होगी।
Image credits: Getty
Hindi
world lizard day भी मनाते हैं
छिपकली से जुड़ी कईं बातें शकुन शास्त्र में बताई गई हैं। इनमें से कुछ शुभ भी हैं और कुछ अशुभ। हर साल 14 अगस्त को world lizard day यानी विश्व छिपकली दिवस भी मनाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
केतु से जुड़ी है छिपकली
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छिपकली केतु ग्रह से संबंधित है। जिस व्यक्ति पर केतु मेहरबान रहता है, उसे बार-बार छिपकली दिखाई देती है। केतु के शुभ प्रभाव से अनेक फायदे होते हैं।