शकुन शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले यदि घर में बार-बार छिपकली दिखाई दे तो आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है।
शकुन शास्त्र में जीव-जंतुओं से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में भी बताया गया है। छिपकली भी इनमें से एक है। जानें शकुन शास्त्र में क्या लिखा है छिपकली के बारे में…
छिपकली आमतौर पर हर घर में पाई जाती है। कईं विशेष मौकों जैसे दिवाली आदि पर छिपकली का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है। शकुन शास्त्र में भी इसका वर्णन मिलता है।
घर में साफ-सफाई करते समय यदि मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो इसे अशुभ संकेत समझना चाहिए। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके जीवन में परेशानियां शुभ होने वाली है।
शकुन शास्त्र के अनुसार, जब कोई नया साल शुरू होने वाला हो और घर में बार-बार छिपकली दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि आने वाले साल में आपको पैसों की तंगी नहीं होगी।
छिपकली से जुड़ी कईं बातें शकुन शास्त्र में बताई गई हैं। इनमें से कुछ शुभ भी हैं और कुछ अशुभ। हर साल 14 अगस्त को world lizard day यानी विश्व छिपकली दिवस भी मनाया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छिपकली केतु ग्रह से संबंधित है। जिस व्यक्ति पर केतु मेहरबान रहता है, उसे बार-बार छिपकली दिखाई देती है। केतु के शुभ प्रभाव से अनेक फायदे होते हैं।