Automobile News

ट्रैफिक में सेफ्टी का ख्याल रखें

ट्रैफिक में सेफ्टी का ख्याल रखना चाहिए। सड़क पर पैदल चलने वालों की भी गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर्स के प्रति कुछ जिम्मदारियां होती हैं। जिसमें से एक है विजिबिलिटी।

Image credits: Getty

सड़क पर इंपॉर्टेंट है कपड़ों का कलर

सड़क पर चलते हुए आपके कपड़ों का रंग ड्राइवर की विजिविलिटी बिगाड़ सकता है और इसकी वजह से एक्सीडेंट हो सकता है। इसलिए सड़क पर निकले तों कपड़ों के कलर का ध्यान दें।

Image credits: Getty

रोड पर अट्रैक्शन वाले कपड़े ही पहनें

सड़क पर जब भी निकले तो ऐसे कलर के कपड़े ही पहने जो अट्रैक्शन पैदा करें। ऐसे कलर को ड्राइवर आसानी से देख पाते हैं और एक्सीडेंट का खतरा कम होता है।

Image credits: Getty

ब्लैक-डार्क कलर

डार्क कलर के कपड़े जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू या डार्क ब्राउन कम रोशनी या रात में कलर लाइट रिफ्लेक्ट करने के बजाय ऑब्जर्व करते हैं। ड्राइवर्स पैदल चलने वालों को पहचान नहीं पाते हैं।

Image credits: Getty

नेचुरल कलर

नेचुरल एनवायरनमेंट से मैच करने वाले कलर मतलब ब्राउन, ऑलिव ग्रीन या जंगली हरे कलर के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हरियाली या पेड़ों के बीच इनसे ड्राइवर को दिकक्त हो सकती है।

Image credits: Getty

डल कलर

ग्रे, बेज या म्यूटेड पेस्टल जैसे कलर में कम वाइब्रेंसी पाई जाती है। ये ड्राइवर्स की विजिबिलिटी कम करते हैं। जिससे रोड पर चल रहे लोगों को देख पाना मुश्किल होता है।

Image credits: Getty

फ्लोरोसेंट, हाई विजिबिलिटी कलर

ट्रैफिक में अच्छी विजिबिलिटी के लिए ब्राइट, फ्लोरोसेंट कलर अच्छे होते हैं। नियॉन येलो, लाइम ग्रीन और इलेक्ट्रिक ऑरेंज को आंखें आसानी से पकड़ लेती हैं। इससे सड़क पर सेफ्टी रहती है।

Image credits: Getty

रिफ्लेक्टिव मैटेरियल-एसेसरीज

कपड़े या एक्सेसरीज में रिफ्लेक्टिव मैटेरियल से भी विजिबिलिटी बढ़ती है। रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप, पैच या रिफ्लेक्टिव एलिमेंट्स वाले कपड़े कम रोशनी में भी आसानी से दिख जाते हैं।

Image credits: Getty