सेफ्टी से समझौता क्यों?
Hindi

सेफ्टी से समझौता क्यों?

अक्सर घर से बाइक लेकर निकलने पर स्टाइल के चक्कर में कुछ लोग हेलमेट को इग्नोर कर देते हैं। यह सेफ्टी के लिए ठीक नहीं है। ऐसी लापरवाही से बचना चाहिए।

हेलमेट लगाना न भूलें
Hindi

हेलमेट लगाना न भूलें

रोड एक्सीडेंट से खुद को सेफ रखने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। इसलिए जब भी बाइक लेकर किसी ट्रिप या बाजार निकले तो हेलमेट लगाना न भूलें।

Image credits: Getty
हेलमेट चुनते वक्त न करें गलतियां
Hindi

हेलमेट चुनते वक्त न करें गलतियां

कुछ लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए घटिया क्वालिटी का हेलमेट खरीद लेते हैं। लेकिन जान की सेफ्टी में सस्ता और महंगा सोचना कहीं से भी समझदारी की बात नहीं है।

Image credits: Getty
हेलमेट परफेक्ट फिटिंग का हो
Hindi

हेलमेट परफेक्ट फिटिंग का हो

हेलमेट जब भी खरीदें तो एक बात का याद रखें कि वह परफेक्ट फिटिंग वाला होना चाहिए। इससे आप कंफर्टेबल रहेंगे और बाइक चलाते वक्त परेशानी नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

हेलमेट कंफर्टेबल होना चाहिए

हेलमेट खरीदने से पहले उसे पहनकर चेक कर लें। इससे पता चल जाएगा कि वह सिर के लिए आरामदायक है या नहीं। कंफर्टेबल हेलमेट से गाड़ी चलाते वक्त ध्यान नहीं भटकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वेंटिलेशन वाला हेलमेट खरीदें

हेलमेट खरीदने के लिए जब भी दुकान जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि हेलमेट प्रॉपर वेंटिलेशन वाला हो, ताकि बाइक चलाते वक्त किसी तरह की दिक्कत न हो।

Image credits: Getty
Hindi

हेलमेट की क्वालिटी चेक करें

आजकल ज्यादातर हेलमेट फाइबर ग्लास कंपोजिट से बने हुए हैं। अच्छी क्वालिटी का हेलमेट कार्बन कंपोजिट्स और Kevlar से बनता है। ये सिर से निकलने वाले पसीने को सोख लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बजट नहीं सेफ्टी जरूरी

जब भी हेलमेट खरीदने जाए तो बजट के चक्कर में घटिया क्वालिटी खरीदकर न ले आए। कई बार कम बजट में भी अच्छा हेलमेट मिल जाता है लेकिन बाकी चीजें अच्छी तरह चेक करें।

Image credits: Getty
Hindi

ISI मार्क वाला हेलमेट बेस्ट

अब कम पैसे खर्च कर भी आप अच्छी क्वालिटी का हेलमेट खरीद सकते हैं। मान लीजिए कोई हेलमेट 500 रुपए का है और वह ISI मार्क वाला हेलमेट है तो उसकी क्वालिटी बेहतर होगी।

Image credits: Getty

कभी बंद होने वाली थी रॉयल लुक वाली Royal Enfield, पढ़िए दिलचस्प किस्सा