अक्सर घर से बाइक लेकर निकलने पर स्टाइल के चक्कर में कुछ लोग हेलमेट को इग्नोर कर देते हैं। यह सेफ्टी के लिए ठीक नहीं है। ऐसी लापरवाही से बचना चाहिए।
रोड एक्सीडेंट से खुद को सेफ रखने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। इसलिए जब भी बाइक लेकर किसी ट्रिप या बाजार निकले तो हेलमेट लगाना न भूलें।
कुछ लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए घटिया क्वालिटी का हेलमेट खरीद लेते हैं। लेकिन जान की सेफ्टी में सस्ता और महंगा सोचना कहीं से भी समझदारी की बात नहीं है।
हेलमेट जब भी खरीदें तो एक बात का याद रखें कि वह परफेक्ट फिटिंग वाला होना चाहिए। इससे आप कंफर्टेबल रहेंगे और बाइक चलाते वक्त परेशानी नहीं होगी।
हेलमेट खरीदने से पहले उसे पहनकर चेक कर लें। इससे पता चल जाएगा कि वह सिर के लिए आरामदायक है या नहीं। कंफर्टेबल हेलमेट से गाड़ी चलाते वक्त ध्यान नहीं भटकता है।
हेलमेट खरीदने के लिए जब भी दुकान जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि हेलमेट प्रॉपर वेंटिलेशन वाला हो, ताकि बाइक चलाते वक्त किसी तरह की दिक्कत न हो।
आजकल ज्यादातर हेलमेट फाइबर ग्लास कंपोजिट से बने हुए हैं। अच्छी क्वालिटी का हेलमेट कार्बन कंपोजिट्स और Kevlar से बनता है। ये सिर से निकलने वाले पसीने को सोख लेते हैं।
जब भी हेलमेट खरीदने जाए तो बजट के चक्कर में घटिया क्वालिटी खरीदकर न ले आए। कई बार कम बजट में भी अच्छा हेलमेट मिल जाता है लेकिन बाकी चीजें अच्छी तरह चेक करें।
अब कम पैसे खर्च कर भी आप अच्छी क्वालिटी का हेलमेट खरीद सकते हैं। मान लीजिए कोई हेलमेट 500 रुपए का है और वह ISI मार्क वाला हेलमेट है तो उसकी क्वालिटी बेहतर होगी।