Bikes

माइलेज में दम, दाम भी कम! इन 9 स्टाइलिश Bikes का जबरदस्त है क्रेज

Image credits: Social Media

जनवरी में बिकी बाइक्स के सेल के आंकड़े जारी हुए

भारतीय बाजार में जनवरी में बिकी बाइक्स के सेल के आंकड़े जारी हुए है। इसमें नॉर्मल और स्पोर्ट्स दोनों को अच्छा रिस्पोंस मिला। अब जानते है आपकी पसंदीदा बाइक कौन से पायदान पर रहीं…

Image credits: Social Media

हीरो स्पेलंडर

भारत में आम लोगों में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक हीरो स्पेलंडर है। इस साल के पहले महीने में हीरो स्पेलंडर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इसे 2,55,122 लोगों ने खरीदा।

Image credits: Social Media

होंडा शाइन

होंडा शाइन जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में दूसरे नंबर पर है। इसे 1,45,252 लोगों ने खरीदा।

Image credits: Social Media

बजाज पल्सर

बजाज पल्सर युवाओं में काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में तीसरे नंबर पर रही, जिसे 1,28,883 लोगों खरीदा।

Image credits: Social Media

एच एफ डीलक्स

एच एफ डीलक्स मिडिल क्लास परिवारों में काफी पसंद की जाती हैं। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में चौथे पायदान पर है, जिसे 78,767 लोगों ने खरीदा।

Image credits: Social Media

टीवीएस राइडर

स्पोर्ट्स बाइक की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए TVS राइडर बेहतर ऑप्शन है। इसको बीते महीने में 43,331 लोगों ने खरीदा। सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में यह 5वें नंबर पर है।

Image credits: Social Media

बजाज प्लैटिना

माइलेज के मामले में बेहतरीन बाइक्स में से एक बजाज प्लैटिना है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में 6वें नंबर पर है। इसे 33013 लोगों ने खरीदा।

Image credits: Social Media

टीवीएस अपाचे

टीवीएस अपाचे स्पोर्ट्स बाइक्स में खास स्थान रखती है। यह इसे 31,222 लोगों ने खरीदा हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में यह सातवें पायदान पर रही।

Image credits: Social Media

हीरो पैशन

इस लिस्ट में 8वें पायदान पर हीरो पैशन है। इसे 30,042 लोगों इस बाइक खरीदा।

Image credits: Social Media

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

स्टेटस सिंबल के तौर पर देखी जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में 9वें पायदान पर रही। इस बाइक को 28,013 लोगों इसे खरीदा।

Image credits: Social Media