अब आप भी घर लाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां मिल रही जबरदस्त छूट
Bikes Feb 21 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
ivoomi के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ivoomi ने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है। इसके JeetX मॉडल पर 10,000 रुपए तो वही S1 और S1 2.0 मॉडल्स पर 5 हजार रुपए की छूट मिल रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऑफर कितने दिनों तक
आईवूमी पर चल रहा ये डिस्काउंट 31 मार्च 2024 तक चलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
iVOOMi JeetX की कीमत और फीचर्स
इस स्कूटी की कीमत 89,999 रुपए है। इसमें 2kW बैटरी है जो 2.5KW मोटर के साथ काम करती है। इसकी टॉप स्पीड 65KMPH है। फूल चार्ज बैटरी से 110 KM की दूरी तय कर सकते है।
Image credits: Social Media
Hindi
iVOOMi S1 की कीमत और फीचर्स
इस स्कूटी की कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 2.1 kW बैटरी है। फूल चार्ज बैटरी से 110 KM की दूरी तय कर सकते है। इस मॉडल पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट है।
Image credits: Social Media
Hindi
iVOOMi S2 की कीमत और फीचर्स
इस स्कूटी की कीमत 82,999 रुपए है। इसमें 2.1 kW बैटरी है। यह मात्र 10 रुपए के बिजली खर्च पर 100 KM चलती है। इस मॉडल पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट है।
Image credits: Social Media
Hindi
अन्य फीचर्स
इस स्कूटी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे अलग फीचर्स हैं।