इस बाइक में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपए है।
हीरो-हार्ले के ज्वॉइंट वेंचर से डेवलप X440 को कंपनी के सबसे किफायती मॉडल पर उतारा। हार्ले की पहली सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होने से X440, ट्रायम्फ या KTM की तुलना में आरामदायक है।
हीरो ने करिज्मा नेमप्लेट के साथ फिर से वापसी की। नए अवतार में आई ये मोटरसाइकिल ज्यादा स्पोर्टी, लिक्विड-कूल्ड 200cc इंजन से पूरी तरह लैस है।
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V के अपडेटेड 2023 मॉडल में नए यूएसडी फोर्क्स, स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ टॉप-स्पेक ट्रिम पर केवाईबी सस्पेंशन, फोन कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिले।
साल 2023 में अपडेटेड 390 ड्यूक लॉन्च हुई। इसके इंजन और कंपोनेंट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला। 390 में अपडेटेड प्लेटफॉर्म के साथ नया 399cc इंजन और ज्यादा पॉवर जेनरेट करता है।
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बिल्कुल नए अवतार में आई। इसमें नए लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन का कंपनी ने इस्तेमाल किया है। लंबे सस्पेंशन सेटअप इसे खास बनाते हैं।
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X भी काफी चर्चा में रही है। स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपए और स्क्रैम्बलर 400X को 2.62 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
आरटीआर 310 को टीवीएस ने अपने आरआर 310 वाले इंजन और प्लेटफार्म के साथ तैयार किया है। इसे शानदार फीचर्स से लैस किया है। इसकी ऑन-रोड कीमत 3 लाख रु. से ज्यादा है।
यामाहा MT-03 को R3 के साथ कंपनी ने उतारा। यह स्ट्रीट नेकेड बाइक भारत में पहली बार आई। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.59 लाख रुपए है।
BS6 रूल लागू होने से यामाहा आर3 को भारत में बंद करना पड़ा था। जिसके बाद कंपनी ने CBU यूनिट के तौर पर इस बाइक को भारत में उतारा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.64 लाख रु. है।