Hindi

2023 की 10 सबसे स्टाइलिश मोटरसाइकिल, यूथ को खूब आईं पसंद

Hindi

Aprilia RS457

इस बाइक में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपए है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Harley-Davidson X440

हीरो-हार्ले के ज्वॉइंट वेंचर से डेवलप X440 को कंपनी के सबसे किफायती मॉडल पर उतारा। हार्ले की पहली सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होने से X440, ट्रायम्फ या KTM की तुलना में आरामदायक है।

Image credits: Facebook
Hindi

Hero Karizma XMR

हीरो ने करिज्मा नेमप्लेट के साथ फिर से वापसी की। नए अवतार में आई ये मोटरसाइकिल ज्यादा स्पोर्टी, लिक्विड-कूल्ड 200cc इंजन से पूरी तरह लैस है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Hero Xtreme 160R 4V

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V के अपडेटेड 2023 मॉडल में नए यूएसडी फोर्क्स, स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ टॉप-स्पेक ट्रिम पर केवाईबी सस्पेंशन, फोन कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिले।

Image credits: X Twitter
Hindi

KTM 390 Duke

साल 2023 में अपडेटेड 390 ड्यूक लॉन्च हुई। इसके इंजन और कंपोनेंट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला। 390 में अपडेटेड प्लेटफॉर्म के साथ नया 399cc इंजन और ज्यादा पॉवर जेनरेट करता है।

Image credits: Facebook
Hindi

Royal Enfield Himalayan 450

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बिल्कुल नए अवतार में आई। इसमें नए लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन का कंपनी ने इस्तेमाल किया है। लंबे सस्पेंशन सेटअप इसे खास बनाते हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X भी काफी चर्चा में रही है। स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपए और स्क्रैम्बलर 400X को 2.62 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

TVS Apache RTR 310

आरटीआर 310 को टीवीएस ने अपने आरआर 310 वाले इंजन और प्लेटफार्म के साथ तैयार किया है। इसे शानदार फीचर्स से लैस किया है। इसकी ऑन-रोड कीमत 3 लाख रु. से ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

Yamaha MT-03

यामाहा MT-03 को R3 के साथ कंपनी ने उतारा। यह स्ट्रीट नेकेड बाइक भारत में पहली बार आई। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.59 लाख रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

Yamaha YZF-R3

BS6 रूल लागू होने से यामाहा आर3 को भारत में बंद करना पड़ा था। जिसके बाद कंपनी ने CBU यूनिट के तौर पर इस बाइक को भारत में उतारा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.64 लाख रु. है।

Image credits: Facebook

इस नवरात्रि घर लाना है नया स्कूटर, जानें 10 सबसे बेस्ट कौन?

अपनी बाइक को बारिश में खराब होने से बचाने के 10 आसान तरीके

47 लाख की बाइक से चलते हैं धोनी, पास हैं एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां

अब बिना हेलमेट स्टार्ट ही नहीं होंगे बाइक-स्कूटर, आ रही खास टेक्नोलॉजी