Hindi

बिना हेलमेट बाइक चलाना अपराध

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टू व्हीलर मार्केट है। हालांकि, सेफ्टी के लिहाज से यह काफी पीछे है। यहां बिना हेलमेट बाइक-स्कूटर ज्यादातर लोग चलाते हैं, जो दंडनीय अपराध है।

Hindi

हेलमेट न पहनने वाले सावधान

बिना हेलमेट राइड करने वालों के लिए ई-टू व्हीलर कंपनी ओला खास टेक्नोलॉजी ला रही है। जिससे इस नियम का पालन न करने वाले भी हेलमेट पहनने पर मजबूर हो जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बिना हेलमेट स्टार्ट नहीं होगी बाइक

इस नई टेक्नोलॉजी का नाम हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम है, जिस पर काम चल रहा है। बिना हेलमेट ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने पर यह तुरंत पकड़ लेगा और बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम क्या है

हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम एक खास तरह की टेक्नोलॉजी है, जो कैमरे की मदद से काम करेगा। इसी कैमरे से सिस्टम को पता चल जाएगा कि राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं?

Image credits: Getty
Hindi

सिस्टम तक पहुंचेगी हेलमेट की जानकारी

इस जानकारी को यह कैमरा व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU) तक पहुंचाएगा। जहां से मोटोर कंट्रोल यूनिट तक यह इंफॉर्मेशन पहुंचेगी और तय होगा कि बाइक-स्कूटर राइड मोड में है या नहीं?

Image credits: Getty
Hindi

हेलमेट न पहनने पर क्या होगा

अब अगर बाइक चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहना है तो स्कूटर ऑटोमैटिकली ही पार्क मोड पर सेट हो जाएगा। मतलब हेलमेट न पहननने पर स्कूटर चलेगा ही नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

हेलमेट पहनने का रिमाइंडर मिलेगा

जैसे ही स्कूटर पार्क मोड में आएगा, इसका नोटिफिकेशन डैशबोर्ड पर आ जाएगा। हेलमेट पहनने का एक रिमाइंडर मिलेगा। फिर हेलमेट पहनने पर ही स्कूटर राइड मोड में आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

TVS भी ला रही ऐसी ही टेक्नोलॉजी

टीवीएस की तरफ से भी बताया गया है कि वह कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रही है। हालांकि, ओला का सिस्टम इससे थोड़ा सा एडवांस है।

Image credits: Getty
Hindi

TVS और OLA के सिस्टम में अंतर

ओला का सिस्टम हेलमेट न पहनने पर स्कूटर या बाइक को स्टार्ट ही नहीं होने देगा। जबकि टीवीएस का सिस्टम हेलमेट न पहनने पर सिर्फ राइडर को एक वॉर्निंग मैसेज देगा।

Image credits: Getty

बाइक मेंटेनेंस के 10 सिंपल TIPS... इंजन रहेगा फिट, परफॉर्मेंस होगा हिट

हेलमेट खरीदने वक्त 9 बातें कभी न भूलें, सेफ्टी से समझौता क्यों?

कभी बंद होने वाली थी रॉयल लुक वाली Royal Enfield, पढ़िए दिलचस्प किस्सा