भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टू व्हीलर मार्केट है। हालांकि, सेफ्टी के लिहाज से यह काफी पीछे है। यहां बिना हेलमेट बाइक-स्कूटर ज्यादातर लोग चलाते हैं, जो दंडनीय अपराध है।
बिना हेलमेट राइड करने वालों के लिए ई-टू व्हीलर कंपनी ओला खास टेक्नोलॉजी ला रही है। जिससे इस नियम का पालन न करने वाले भी हेलमेट पहनने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस नई टेक्नोलॉजी का नाम हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम है, जिस पर काम चल रहा है। बिना हेलमेट ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने पर यह तुरंत पकड़ लेगा और बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी।
हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम एक खास तरह की टेक्नोलॉजी है, जो कैमरे की मदद से काम करेगा। इसी कैमरे से सिस्टम को पता चल जाएगा कि राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं?
इस जानकारी को यह कैमरा व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU) तक पहुंचाएगा। जहां से मोटोर कंट्रोल यूनिट तक यह इंफॉर्मेशन पहुंचेगी और तय होगा कि बाइक-स्कूटर राइड मोड में है या नहीं?
अब अगर बाइक चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहना है तो स्कूटर ऑटोमैटिकली ही पार्क मोड पर सेट हो जाएगा। मतलब हेलमेट न पहननने पर स्कूटर चलेगा ही नहीं।
जैसे ही स्कूटर पार्क मोड में आएगा, इसका नोटिफिकेशन डैशबोर्ड पर आ जाएगा। हेलमेट पहनने का एक रिमाइंडर मिलेगा। फिर हेलमेट पहनने पर ही स्कूटर राइड मोड में आएगा।
टीवीएस की तरफ से भी बताया गया है कि वह कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रही है। हालांकि, ओला का सिस्टम इससे थोड़ा सा एडवांस है।
ओला का सिस्टम हेलमेट न पहनने पर स्कूटर या बाइक को स्टार्ट ही नहीं होने देगा। जबकि टीवीएस का सिस्टम हेलमेट न पहनने पर सिर्फ राइडर को एक वॉर्निंग मैसेज देगा।