Hindi

इंजन ऑयल और फिल्टर

बाइक के इंजन ऑयल और फिल्टर को समय-समय पर बदलना चाहिए। इससे इंजन का लुब्रिकेशन और कूलिंग सही बना रहता है और इंजन की परफॉर्मेंस भी बेहतरीन होती है।

Hindi

स्पार्क प्लग

मोटरसाइकिल का स्पार्क प्लग फ्यूल और एयर के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। स्पार्क प्लग खराब होने से इंजन का परफॉर्मेंस बिगड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर इसे चेक करें और बदलें।

Image credits: Getty
Hindi

चेन और स्प्रोकेट

बाइक से इंपॉर्टेंट पार्ट में चेन और स्प्रोकेट भी आते हैं। ये इंजन से पिछले पहिये तक करंट पहुंचाते हैं। इसलिए समय के साथ इनकी सफाई और लुब्रिकेशन पर ध्यान देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेक सिस्टम

ब्रेक पैड, ब्रेक फ्लूएड लेवल और ब्रेक लाइन समेत ब्रेक सिस्टम का नियमित तौर पर जांच करते रहना चाहिए। ब्रेक पैड को समय-समय पर बदल देना चाहिए। ब्रेक को लिक्विड से फ्लश करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

एयर फिल्टर

एयर फिल्टर इंजन तक गंदगी, धूल को जाने से रोकने का काम करता है। एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करते या बदलते रहना चाहिए। इससे इंजन की लाइफ बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

बैटरी

बाइक की बैटरी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चार्जिंग और वर्किंग कैपेसिटी बेहतर बनाने के लिए बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट लेवल चेक करते रहना चाहिए। टर्मिनल्स को साफ करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

सस्पेंशन सिस्टम

बाइक में लीकेज, डैमेज या घिसे-पिटे कंपोनेंट्स के लिए समय-समय पर सस्पेंशन सिस्टम की जांच करते रहें। इससे बाइक का जीवनकाल लंबा होता है और वह आसानी से दौड़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

लाइट इलेक्ट्रिकल सिस्टम

मोटरसाइकिल के हेडलाइट, टेल लाइट्स, टर्न सिग्नल और दूसरे इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच समय-समय पर जांच करते रहें। किसी भी जले बल्ब को बदल लें और उसकी सेफ्टी का ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

फ्यूल सिस्टम

फ्यूल सिस्टम बाइक की 'सांस' की तरह होता है। इसके खराब होने पर बाइक एक इंच भी आगे नहीं जा सकती है। इसलिए समय के साथ फ्यूल सिस्टम चेक करें। फ्यूल फिल्टर, इंजेक्टर साफ करें या बदलें.

Image credits: Getty
Hindi

कूलिंग सिस्टम

लिक्विड कूल्ड मोटरसाइकिलों के लिए कूलेंट लेवल, लीक और रेडिएटर और कूलिंग फैन सही तरह से अपना काम करें, इसलिए उनकी जांच करते रहें। एक्सपर्ट की राय पर कूलेंट को बदलें।

Image credits: Getty

हेलमेट खरीदने वक्त 9 बातें कभी न भूलें, सेफ्टी से समझौता क्यों?

कभी बंद होने वाली थी रॉयल लुक वाली Royal Enfield, पढ़िए दिलचस्प किस्सा