बारिश में अक्सर गाड़ियों में खराबी आ जाती है। कभी इंजन में पानी चला जाता है तो कभी हॉर्न खराब हो जाता है। ऐसे में 10 आसान तरीकों से आप अपनी बाइक को एकदम सेफ रख सकते हैं।
अपनी बाइक को रोजाना क्लीन करें। बारिश के दिनों में कहीं से लौटें तो बाइक में लगी गंदगी, मिट्टी आदि को धोकर निकाल दें। इससे बाइक के पार्ट्स नए बने रहेंगे।
अपनी बाइक के मूविंग पार्ट्स जैसे चेन, गियर, की स्पेस आदि पर ल्यूब्रिकैंट्स लगाकर साफ करें. इससे कभी वह खराब नहीं होंगे।
अपनी बाइक का टायर प्रेशर समय-समय पर चेक कराया करें और जरूरत हो तो हवा डलवा लिया करें। कम हवा पर बाइक चलाने से पंक्चर हो सकती है।
बाइक चलाने के दौरान अपनी ब्रेक्स और ब्रेक पैड को भी चेक करते रहा करें। ब्रेक कम लग रही हो या ब्रेक लगाने पर आवाज आती हो तो ठीक करा लें।
अपनी बाइक को गंदगी और धूल से दूर रखें और कोशिश करें कि शेड में पार्क करें। इससे बाइक की लाइफ बढ़ेगी।
बाइक में स्प्रे रेसिस्टेंट का यूज करें ताकि बाहरी लोहे के पार्ट्स में जंग न लगने पाए। स्प्रे करने से पार्ट्स खराब नहीं होंगे।
बारिश में जलजमाव वाले रास्ते से गुजरने से बचें जिससे इंजन या बाइक के प्लग आदि में पानी न जाए। इससे बाइक भी सेफ रहेगी।
बारिश से लौटने के बाद अपनी बाइक की सीट को पोछ लें इससे सीट की लाइफ बढ़ती है। इसके साथ ही साइड बैग को भी पोछ कर सुखा लें।
बाइक की समय-समय पर रेगुलर सर्विस जरूर कराते रहें। इससे सभी पार्ट्स औऱ मशीनरी ठीक रहते हैं।