Hindi

अपनी बाइक को बारिश में खराब होने से बचाने के 10 आसान तरीके

बारिश में अक्सर गाड़ियों में खराबी आ जाती है। कभी इंजन में पानी चला जाता है तो कभी हॉर्न खराब हो जाता है। ऐसे में 10 आसान तरीकों से आप अपनी बाइक को एकदम सेफ रख सकते हैं। 

Hindi

रेगुलरली बाइक को क्लीन करें

अपनी बाइक को रोजाना क्लीन करें। बारिश के दिनों में कहीं से लौटें तो बाइक में लगी गंदगी, मिट्टी आदि को धोकर निकाल दें। इससे बाइक के पार्ट्स नए बने रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

जंग से बचाने के लिए लगाएं ल्यूब्रिकैंट

अपनी बाइक के मूविंग पार्ट्स जैसे चेन, गियर, की स्पेस आदि पर ल्यूब्रिकैंट्स लगाकर साफ करें. इससे कभी वह खराब नहीं होंगे।

Image credits: social media
Hindi

टायर का प्रेशर जरूर चेक करें

अपनी बाइक का टायर प्रेशर समय-समय पर चेक कराया करें और जरूरत हो तो हवा डलवा लिया करें। कम हवा पर बाइक चलाने से पंक्चर हो सकती है। 

Image credits: social mdedia
Hindi

ब्रेक और ब्रेक पैड भी चेक करें

बाइक चलाने के दौरान अपनी  ब्रेक्स और ब्रेक पैड को भी चेक करते रहा करें। ब्रेक कम लग रही हो या ब्रेक लगाने पर आवाज आती हो तो ठीक करा लें।

Image credits: social media
Hindi

अपनी बाइक को ठीक जगह पार्क करें

अपनी बाइक को गंदगी और धूल से दूर रखें और कोशिश करें कि शेड में पार्क करें। इससे बाइक की लाइफ बढ़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

बाइक में स्प्रे रेसिस्टेंट का यूज करें

बाइक में स्प्रे रेसिस्टेंट का यूज करें ताकि बाहरी लोहे के पार्ट्स में जंग न लगने पाए। स्प्रे करने से पार्ट्स खराब नहीं होंगे। 

Image credits: social media
Hindi

बारिश में जलजमाव वाले रास्ते से गुजरने से बचें

बारिश में जलजमाव वाले रास्ते से गुजरने से बचें जिससे इंजन या बाइक के प्लग आदि में पानी न जाए। इससे बाइक भी सेफ रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

बाइक की सीट और साइड बैग को ड्राइ रखें

बारिश से लौटने के बाद अपनी बाइक की सीट को पोछ लें इससे सीट की लाइफ बढ़ती है। इसके साथ ही साइड बैग को भी पोछ कर सुखा लें।

Image credits: social media
Hindi

बाइक की समय-समय पर सर्विस जरूर कराएं

बाइक की समय-समय पर रेगुलर सर्विस जरूर कराते रहें। इससे सभी पार्ट्स औऱ मशीनरी ठीक रहते हैं। 

Image Credits: social media