Bikes

नई बाइक लेने का है प्लान, करें थोड़ा इंतजार, आ रही 5 धांसू मोटर साइकिल

Image credits: Freepik

Aprilia Tuono 457

अप्रीलिया भी भारतीय बाजार में Aprilia Tuono 457 उतार सकती है, जिसकी कीमत Aprila RS457 से कम हो सकती है। इस बाइक को कई खूबियों से लैस किया गया है।

Image credits: Facebook

Aprilia Tuono 457 में फीचर्स

457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन वाली इस बाइक में क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एक डिजिटल कंसोल कंपनी दे सकती है।

Image credits: Facebook

Hero 440cc हार्ले-डेविडसन एक्स440 बेस्ड

हीरो मोटोकॉर्प 22 जनवरी को भारत में अपनी सबसे पॉवरफुल Hero 440cc लॉन्च करेगी। इस बाइक के आते ही कंपनी भारत में बिग इंजन बाइक्स बनाने वाली कंपनियों में शुमार हो जाएगी।

Image credits: X Twitter

हीरो 440 सीसी की खूबियां

यह बाइक रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन में आ सकती है। बाइक कुछ हार्ले-डेविडसन एक्स440 की डिजाइन में ही आ सकती है।

Image credits: X Twitter

Aprilia Tuono 457

अप्रीलिया भी भारतीय बाजार में Aprilia Tuono 457 उतार सकती है, जिसकी कीमत Aprila RS457 से कम हो सकती है। इस बाइक को कई खूबियों से लैस किया गया है।

Image credits: X Twitter

Aprilia Tuono 457 में फीचर्स

457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन वाली इस बाइक में क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एक डिजिटल कंसोल कंपनी दे सकती है।

Image credits: X Twitter

KTM 390 Adventure

इस साल आने वाली बाइक्स में KTM 390 Adventure भी शामिल है, जो साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। नए कलर कॉम्बिनेशन के साथ ये बाइक आ सकती है, जिसकी अनुमानित कीम 4 लाख तक है।

Image credits: Facebook

Royal Enfield Shotgun 650

इस बाइक की पहली झलक पिछले साल गोवा मोटोवेर्स 2023 इवेंट में देखने को मिली थी। शुरुआत में सिर्फ 25 लोगों को ही बाइक दी जाएगी। इसी साल बाकी लोगों को भी उपलब्ध होगी।

Image credits: X Twitter

रॉयल इनफील्ड शॉटगन 650 की खूबियां

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में 648cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन कंपनी ने लगाया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Image credits: X Twitter