भारतीय बाजार अब इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनी जगह बना रहे है। अगर आप भी इस व्हीकल को खरीदना चाहते है तो, 1 लाख रुपए से कम की कीमत की ये स्कूटी आपके लिए बेहतर है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी में 2kWh में 95 KM और 3kWh में 143 KM के दो ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 79,999 रुपए है।
ओकिनावा प्रो यह फूल चार्ज होने पर 81 किलोमीटर और स्पीड 56KMPH है। इस इलेक्ट्रीक व्हीकल की एक्स शो रुम कीमत 99 हजार 645 रुपए है।
कायनेटीक ग्रीन ने इंडियन मार्केट ने एक लूना लॉन्च की है। इसकी कीमत 69 हजार 990 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को फूल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर चलती है।
एसर मुवी 4जी भी मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी टॉप स्पीड 75KMPH है। इस गाड़ी की कीमत 99 हजार 999 रुपए है। सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलती है।
कायनेटीक जिंग की कीमत 99 हजार 999 रुपए है। इस स्कूटर को फूल चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिकिलोमीटर है।