Bikes

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते है, तो 1 लाख रु. के अंदर ये बेस्ट ऑप्शन

Image credits: Social Media

बढ़ रही इलेक्ट्री व्हीकल की डिमांड

भारतीय बाजार अब इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनी जगह बना रहे है। अगर आप भी इस व्हीकल को खरीदना चाहते है तो, 1 लाख रुपए से कम की कीमत की ये स्कूटी आपके लिए बेहतर है।

Image credits: Social Media

OLA S1X

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी में 2kWh में 95 KM और 3kWh में 143 KM के दो ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 79,999 रुपए है।

Image credits: Social Media

Okinawa Pro

ओकिनावा प्रो यह फूल चार्ज होने पर 81 किलोमीटर और स्पीड 56KMPH है। इस इलेक्ट्रीक व्हीकल की एक्स शो रुम कीमत 99 हजार 645 रुपए है।

Image credits: Social Media

Electric Luna

कायनेटीक ग्रीन ने इंडियन मार्केट ने एक लूना लॉन्च की है। इसकी कीमत 69 हजार 990 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को फूल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर चलती है।

Image credits: Social Media

Acer Muvi 4G

एसर मुवी 4जी भी मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी टॉप स्पीड 75KMPH है। इस गाड़ी की कीमत  99 हजार 999 रुपए है। सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलती है।

Image credits: Social Media

Kinetic Zing

कायनेटीक जिंग की कीमत 99 हजार 999 रुपए है। इस स्कूटर को फूल चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिकिलोमीटर है।

Image credits: Social Media