पेट्रोल या डीजल कौन सी कार बेस्ट, यह सवाल अक्सर उठता है।
पहले बेहतरीन माइलेज और इंजन की वजह से डीजल गाड़ियों की डिमांड ज्यादा थी।
अब पेट्रोल इंजन अपडेट हो गए हैं और इनका माइलेज भी बढ़ गया है।
पहले डीजल-पेट्रोल के दाम में काफी अंतर था, अब सिर्फ 10 रुपए तक हो गया है।
ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक, रनिंग के हिसाब से आपको कार खरीदनी चाहिए।
रोजाना रनिंग 50-60KM तो पेट्रोल, 70-100 किमी तब डीजल कार खरीदनी चाहिए।
डीजल कार का मेंटेनेंस पेट्रोल कार से ज्यादा और लाइफ 5 साल कम होती है।
दिल्ली में डीजल कार 10 साल, पेट्रोल कार 15 साल पुरानी चलाना बैन है।
डीजल कारें पेट्रोल कारों की तुलना में ज्यादा महंगी आती हैं।
फुल कंपैरिजन के मुताबिक, डीजल के मुकाबले पेट्रोल कार बेस्ट होती हैं।
Ferrari, Porsche, Lamborghini के छूटेंगे पसीने ! आ गई ऐसी सुपरकार
541KM की रेंज, 15 मिनट में चार्ज, Kia EV9 की 10 खूबियां
कार के रंग से चेक करें अपना IQ लेवल
ऐसे नंबर प्लेट कार वालों का IQ होता है कम !