Hindi

कौन सी कार बेस्ट

पेट्रोल या डीजल कौन सी कार बेस्ट, यह सवाल अक्सर उठता है।

Hindi

पहले डीजल कार की डिमांड

पहले बेहतरीन माइलेज और इंजन की वजह से डीजल गाड़ियों की डिमांड ज्यादा थी।

Image credits: Getty
Hindi

अपडेट हुईं पेट्रोल कारें

अब पेट्रोल इंजन अपडेट हो गए हैं और इनका माइलेज भी बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

पेट्रोल-डीजल में अंतर

पहले डीजल-पेट्रोल के दाम में काफी अंतर था, अब सिर्फ 10 रुपए तक हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

कार में क्या देखें

ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक, रनिंग के हिसाब से आपको कार खरीदनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

कौन सी कार खरीदें

रोजाना रनिंग 50-60KM तो पेट्रोल, 70-100 किमी तब डीजल कार खरीदनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किस कार में फायदा

डीजल कार का मेंटेनेंस पेट्रोल कार से ज्यादा और लाइफ 5 साल कम होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार कब पुरानी होगी

दिल्ली में डीजल कार 10 साल, पेट्रोल कार 15 साल पुरानी चलाना बैन है।

Image credits: Getty
Hindi

दाम में अंतर

डीजल कारें पेट्रोल कारों की तुलना में ज्यादा महंगी आती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पेट्रोल कार है बेस्ट

फुल कंपैरिजन के मुताबिक, डीजल के मुकाबले पेट्रोल कार बेस्ट होती हैं।

Image credits: Getty

Ferrari, Porsche, Lamborghini के छूटेंगे पसीने ! आ गई ऐसी सुपरकार

541KM की रेंज, 15 मिनट में चार्ज, Kia EV9 की 10 खूबियां

कार के रंग से चेक करें अपना IQ लेवल

ऐसे नंबर प्लेट कार वालों का IQ होता है कम !