बड़ा नुकसान करवा सकती है Black Car, खरीदने से पहले जान लें, वरना...
Cars Jul 08 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:pexels
Hindi
ब्लैक कार का क्रेज
काले रंग की कार का अपना ही क्रेज होता है। इसका लुक कमाल का होता है। सड़क पर चलती है तो अलग ही फील देती है लेकिन इसके नुकसान भी होते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
भारत में ब्लैक कार कितनी है
BASF के आंकड़े के मुताबिक, साल 2022 में भारत में 40% लोगों ने व्हाइट और सिर्फ 10 प्रतिशत ने ही ब्लैक रंग की कार खरीदी थी। हर 100 में से 10 कार ब्लैक है।
Image credits: freepik
Hindi
ब्लैक कार के नुकसान क्या हैं
ब्लैक कार भले ही चलने में रुतबेदार लगती हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए काले रंग की कार खरीदने से पहले 5 नुकसान जान लेना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
1. ज्यादा हीट होती है ब्लैक कार
ब्लैक कार गर्मी ज्यादा सोखती है। इस कारण इसका इंटीरियर ज्यादा गर्म हो जाता है। धूप में इसका केबिन ज्यादा गर्म हो जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
2. कार ठंडा करने में ज्यादा वक्त
जब धूप में काले रंग की कार ज्यादा हीट हो जाती है, तब कार को ठंडी करने के लिए ज्यादा देर तक एसी चलाना पड़ता है। जिससे खर्च बढ़ जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
3. ब्लैक कार का रखरखाव ज्यादा खर्चीला
काले रंग की कार में हल्की गंदगी और स्क्रैच जल्दी दिखता है। इससे कार का लुक बिगड़ जाता है और उसे रिपेंट कराने का खर्च ज्यादा आता है।
Image credits: freepik
Hindi
4. काले रंग की कार में कलर फेडिंग प्रॉब्लम
ब्लैक कार में कलर फेडिंग की समस्या ज्यादा आती है। धूप में खड़ी करने से उसका रंग उड़ने लगता है और चमक फीकी पड़ जाती है।
Image credits: freepik
Hindi
5. ब्लैक कार में विजिबिलिटी की समस्या
काले रंग की कार में रात के समय विजिबिलिटी की समस्या ज्यादा होती है। काला रंग काफी कम रोशनी रिफ्लेक्ट करता है, जिससे दूसरों को कार ठीक से नहीं नजर आती।