Tesla Model Y इलेक्ट्रिक SUV दुनिया की बेस्ट सेलिंग कार है। 2023 की पहली तिमाही में 2,67,200 यूनिट्स की बिक्री हुई।
कुछ महीनों में Tesla Model Y की कीमतों में कटौती की गई है। चीन, अमेरिका समेत पूरे यूरोप में इस इलेक्ट्रिक कार की काफी डिमांड है।
चीन में टेस्ला मॉडल-Y के 3 मॉडल की बिक्री होती है। जिसकी शुरुआती कीमत 38,461 डॉलर यानी करीब 32 लाख रुपए है।
टेस्ला मॉडल Y के लॉन्ग रेंज वाले मॉडल की कीमत 45,510 डॉलर यानी करीब 37.65 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज में रेंज 660 KM है।
दुनिया की बेस्ट सेलिंग कार सिर्फ 6.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 217 KMPH है।
सेफ्टी के मामले में टेस्ला मॉडल Y को एन कैप 5 स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इस सेफ्टी रेटिंग वाली सिर्फ टाटा की कुछ गाड़ियां हैं।
दुनिया की बेस्ट सेलिंग कार भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस पर बातचीत जारी है। जल्द ही टेस्ला का शोरूम यहां खुलने की उम्मीद है।
गजब ! कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाता है कार का ये फीचर
EV बाजार से नई जॉब्स तक...Tesla के इंडिया आने से क्या-क्या बदल जाएगा?
बिपरजॉय तूफान में खराब या बह गई कार तो क्या होगा? जानें बीमा पॉलिसी
पुरानी कार बना देगी मालामाल...एक बिजनेस और खूब बरसेगा पैसा