कार में कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं, जिनकी जानकारी हमें नहीं होती लेकिन ये कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाते हैं।
कार में एक ऐसा फीचर होता है, जो कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी से पूरी तरह बचाने का काम करता है।
आजकल हर कार में यूवी कट ग्लास मिल रहा है। विंडशील्ड और विंडो ग्लास में यूज ये ग्लास अल्ट्रावॉयलेट किरणों को कार में आने से रोकता है।
यूवी कट ग्लास Ultraviolet Rays को कार से डिफ्लेक्ट कर देता है और उसमें बैठने वालों को कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों से बचाता है।
यूवी रेज शरीर के संपर्क में आकर कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है। आंखों में जलन, स्किन पर रैशेज, सनबर्न और कैंसर भी हो सकता है।
यूवी ग्लास अल्ट्रावॉयलेट रेज को 90% तक डिफलेक्ट कर देता है। जिससे कार के अंदर तक इन किरणों का असर नहीं पहुंच पाता है।
यूवी कट ग्लास से जब हानिकारक किरणें अंदर नहीं आती तो कार का केबिन ठंडा रहता है। कार के ग्लास पर यूवी कोटिंग भी करवाया जा सकता है।
यह ग्लास टूटने पर छोटे-छोटे गोलाकार टुकड़ों में बदल जाता है, जिससे किसी को चुभने का खतरा भी नहीं रहता है।
EV बाजार से नई जॉब्स तक...Tesla के इंडिया आने से क्या-क्या बदल जाएगा?
बिपरजॉय तूफान में खराब या बह गई कार तो क्या होगा? जानें बीमा पॉलिसी
पुरानी कार बना देगी मालामाल...एक बिजनेस और खूब बरसेगा पैसा
खटारा हो जाएगी चमचमाती कार, ड्राइविंग की 10 गलतियां ले सकती है जान !