Hindi

गजब ! कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाता है कार का यह फीचर

Hindi

कार में हिडन फीचर्स

कार में कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं, जिनकी जानकारी हमें नहीं होती लेकिन ये कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कैंसर से बचाता है कार का फीचर

कार में एक ऐसा फीचर होता है, जो कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी से पूरी तरह बचाने का काम करता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार में कैंसर से बचाने वाला फीचर क्या है

आजकल हर कार में यूवी कट ग्लास मिल रहा है। विंडशील्ड और विंडो ग्लास में यूज ये ग्लास अल्ट्रावॉयलेट किरणों को कार में आने से रोकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार में यूवी कट ग्लास का काम

यूवी कट ग्लास Ultraviolet Rays को कार से डिफ्लेक्ट कर देता है और उसमें बैठने वालों को कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों से बचाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

UV Rays के साइड इफेक्ट्स

यूवी रेज शरीर के संपर्क में आकर कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है। आंखों में जलन, स्किन पर रैशेज, सनबर्न और कैंसर भी हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

यूवी ग्लास कितना सेफ

यूवी ग्लास अल्ट्रावॉयलेट रेज को 90% तक डिफलेक्ट कर देता है। जिससे कार के अंदर तक इन किरणों का असर नहीं पहुंच पाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार का केबिन ठंडा रहता है

यूवी कट ग्लास से जब हानिकारक किरणें अंदर नहीं आती तो कार का केबिन ठंडा रहता है। कार के ग्लास पर यूवी कोटिंग भी करवाया जा सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

यूवी कट ग्लास की खासियत

यह ग्लास टूटने पर छोटे-छोटे गोलाकार टुकड़ों में बदल जाता है, जिससे किसी को चुभने का खतरा भी नहीं रहता है।

Image credits: Pexels

EV बाजार से नई जॉब्स तक...Tesla के इंडिया आने से क्या-क्या बदल जाएगा?

बिपरजॉय तूफान में खराब या बह गई कार तो क्या होगा? जानें बीमा पॉलिसी

पुरानी कार बना देगी मालामाल...एक बिजनेस और खूब बरसेगा पैसा

खटारा हो जाएगी चमचमाती कार, ड्राइविंग की 10 गलतियां ले सकती है जान !