Hindi

कार का हैंड ब्रेक संभालें

हैंडब्रेक पूरी तरह न खींचें। ऐसा करने से कार के ब्रेक्स, ड्रम और टायरों को नुकसान पहुंच सकता है। ब्रेकिंग का पूरा सिस्टम इस वजह से जल्दी खराब हो सकता है।

Hindi

गियर लीवर पर न रखें हाथ

गियर लीवर पर हाथ रखना गियर ट्रांमिशन को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे धीरे-धीरे गियर के चक्के घिस जाते हैं और फिर गियर शिफ्ट करने में दिक्कत आती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार की एसी का टेंपरेचर

कार की एसी का टेंपरेचर ज्यादा कम रखना कंप्रेसर पर असर डाल सकता है। इससे माइलेज कम हो जाता है। एसी 20-24 डिग्री तक रखें। मैनुअल कंट्रोल् में ब्लू जोन में रखें।

Image credits: Getty
Hindi

इंजन ऑयल लेवल मेंटेन रखें

समय पर कार सर्विस करवाएं, इंजन ऑयल मेंटेन रखें। कम इंजन ऑयल इंजन को खराब कर सकता है। आपकी कार सीज भी हो सकती है। इससे नई कार भी कबाड़ हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्लच पर पैर रखने से बचें

गियर बदलने के बाद कई लोगों की आदत क्लच पर पैर रखने की होती है. इससे क्लच प्लेट पर असर पड़ता है। इंजन से गियर बॉक्स और क्लच प्लेट खराब हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

टायरों का रखें ख्याल

टायरों में कम हवा कार की माइलेज कम कर सकता है। इससे इंजन पर लोड आ जाता है। टायर भी जल्दी से घिस जाते हैं और इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीयरिंग ऑयल पर ध्यान दें

स्टीयरिंग अचानक से हार्ड हो जाए तो समझ जाइए कि स्टीयरिंग ऑयल कम हो गया है। बिना देरी किए टॉपअप करवाएं वरना स्टीयरिंग रैक को नुकसान पहुंच सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

फन के लिए इंजन रेव न करें

कार की इंजन को यूं ही फन के लिए रेव करने से बचें. गाड़ी में रेस देने से बचें और लोअर गियर में कार की रफ्तार न बढ़ाएं। इससे कार इंजन की लाइफ कम होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार पार्क कहां न करें

अपनी कार को कभी भी धूप में पार्क न करें। इससे कार का पेंट खराब हो सकता है। इससे कार में जहरीली गैस भी बन सकती है। जिससे सेहत भी बिगड़ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार का कूलेंट मेंटेन रखें

समय-समय पर कार का कूलेंट लेवल चेक करते रहें। कूलेंट लेवल कम होने से इंजन ज्यादा गर्म हो जाता है। इससे इंजन की सेहत बिगड़ सकती है। इंजन सीज भी हो सकता है।

Image Credits: Getty