कई बार लोग पहली बार कार खरीदते समय गलतियां कर बैठते हैं और गलत गाड़ी खरीद लेते हैं। जानते है कि कार खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कार खरीदने से पहले ये समझे कि कार किस काम के लिए खरीद रहे है। जैसे कि परिवार के लिए, ऑफिस के लिए या दोनों काम के लिए। फिर तय करें की किस मॉडल की गाड़ी खरीदे।
कार खरीदने से पहले पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव जरूर लें। कार चलाने पर ये पता चलेगा कि कार में कितना कंफर्ट है, और आपके अनुसार कितनी सही है।
कार खरीदने से पहले डीलर की प्रतिष्ठा और कस्टमर सर्विस के बारे में जानकारी लें। इसके अलावा कार की सर्विसिंग और वारंटी के बारे में पता करें। इन सबके बाद भरोसेमंद डीलर से कार खरीदें।
गाड़ी खरीदते समय दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। साथ ही रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के लिए समय लेकर पूरा करें।
अगर पुरानी कार खरीद रहे है तो, उसकी ठीक से जांच करवाएं। इंजन, बॉडी और सर्विस हिस्ट्री का जायजा लें। साथ ही सेफ्टी फीचर्स जैसे-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का ध्यान रखें।