Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
बढ़ रहा सीएनजी कारों का चलन
भारत में सीएनजी कारों का चलन अब बढ़ रहा है। ऐसे में बेहतर माइलेज और 10 लाख रुपए से कम के बजट में ये है बेस्ट CNG कारें हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
HYUNDAI AURA CNG
इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 8.31 लाख रुपए है। यह गाड़ी 6 कलर्स में उपलब्ध हैं, टील ब्लू, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्ववर, फीयरी रेड और एटलस व्हाइट है।
Image credits: Social Media
Hindi
TATA TIGOR CNG
इस कार की कीमत 7 लाख 75 हजार रुपए है। यह लगभग 26.4 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह एरोजना ब्लू, डेटोना ग्रे, मेग्नेटिक रेड, मेट्योर ब्रॉन्ज और ओपल व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
Image credits: Social Media
Hindi
MARUTI BREZZA CNG
इस कार की कीमत 9.29 लाख रुपए है। यह 25.51 किलोमीटर माइलेज देती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन भी है। ये गाड़ी सात कलर में उपलब्ध है।
Image credits: Social Media
Hindi
MARUTI BALENO CNG
इस गाड़ी की कीमत 8.40 लाख रुपए है। इसका माइलेज 30.61 KM/kg है। यह गाड़ी पर्ल मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रैड्योर ग्रे, स्पेलंडिड सिल्वर, लक्स बेज और ऑपुलेंट रेड में उपलब्ध है।
Image credits: Social Media
Hindi
MARUTI FRONX CNG
इसकी कीमत 8.46 लाख रुपए है। यह 28.51 KM/kg है। इसमें नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, ऑपुलेंट रेड, स्पलेंडिड सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट कलर सेगमेंट मौजूद है।