मारुति वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन ने मचाया तहलका, जानें खासियत
Cars Feb 03 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो में मारुति ने किया पेश
दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो में मारुति ने Wogon R का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन पेश किया।
Image credits: facebook
Hindi
पॉल्यूशन और आम आदमी के बजट को देखकर कई बदलाव
मारुति ने इसे पॉल्यूशन के लिहाज से बेहतर बनाने के साथ आम आदमी के बजट को भी ध्यान में रखकर कई सारे बदलाव किए हैं। यह एक्सट्रा ऑर्डिनरी गाड़ी लो बजट में मिल सकेगी।
Image credits: facebook
Hindi
1.2 लीटर नॉर्मल एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर इंजन होगा
मारुति वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल वर्जन को 1.2 लीटर नॉर्मल एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा। 88.5bhp की मैक्सिमम पावर और 113NM का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करेगा।
Image credits: facebook
Hindi
एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर भी दौड़ेगी वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल
5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जायेगा। यह एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर सड़कों पर दौड़ेगी। इससे पॉल्यूशन कम होगा।
Image credits: facebook
Hindi
मारुति वैगन आर के नए वर्जन के डिजाइन में बदलाव नहीं
मारुति वैगन आर के नए फ्लेक्स फ्यूल वर्जन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Image credits: facrbook
Hindi
हैचबैक गाड़ियों को टक्कर देगी वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल
मारुति वैगन आर अपने फ्लैक्स फ्यूल वेरिएंट के आने के बाद मार्केट में आ रहीं कई हैचबैक गाड़ियों को टक्कर देगी।
Image credits: facebook
Hindi
वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल के 2025 में लॉन्चिंग की तैयारी
मारुति ने वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन को 2025 तक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है। इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है।