Hindi

67 लाख की लग्जरी कार से चलती थीं पूनम पांडेय, जानें क्या खासियत

Hindi

पूनम पांडेय की मौत

एक्ट्रेस, मॉडल और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडेय (Poonam Pandey) की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। पूनम पांडेय लग्जरी और बिंदास लाइफ जीती थीं।

Image credits: x twitter
Hindi

पूनम पांडेय के पास कौन सी कार थी

पूनम पांडेय के पास BMW की लग्जरी कार 520डी सेडान थी। इस कार की कीमत की शुरुआत ही करीब 66 लाख रुपए से होती है। यह कार काफी खूबसूरत और कंफर्टेबल होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

BMW 520डी सेडान की खूबियां

BMW की लग्जरी कार 520डी सेडान का इंजन काफी दमदार है। इसके फीचर्स काफी हाईटेक हैं। कार कई खूबियों से लैस है। इंजन की मैक्सिमम पावर 190 bhp और 4000 rpm है।

Image credits: Facebook
Hindi

BMW 520डी सेडान की माइलेज

इस लग्जरी सेडान की टॉप स्पीड 235 kmph है। यह 7.54 सेकंड में ही 0-100 kmph) की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पूनम पांडेय की दूसरी कार

एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे के पास मर्सिडीज-बेंज की ई200 लग्जरी सेडान भी थी। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 67 लाख रुपए थी। पूनम पांडेय ने कुछ साल पहले ही इसे खरीदी थी।

Image credits: X Twitter
Hindi

मर्सिडीज-बेंज की ई200 की खासियत

मर्सिडीज-बेंज ई200 का केबिन बेहद शानदार और कंफर्टेबल है। इस कार की टॉप स्पीड 240 kmph है। इंजन 1991 cc, 4 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी है।

Image credits: X Twitter

बिग बॉस विनर को मिली चमचमाती कार, जानें कितनी खास, कितनी कीमती?

आ गई Tata की चौथी इलेक्ट्रिक कार, 421 KM तक रेंज, इतनी कीमत

Tata Punch EV vs Nexon EV...जानें कौन सी कार खरीदें?

जानें आनंद महिंद्रा ने किन लोगों को कौन-कौन सी गाड़ियां गिफ्ट की है?