आ गई Tata की चौथी इलेक्ट्रिक कार, 421 KM तक रेंज, इतनी कीमत
Cars Jan 17 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X Twitter
Hindi
Tata Punch.ev लॉन्च
टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tata Punch.ev भारत में लॉन्च हो गई है। 5 जनवरी से इस कार की बुकिंग चल रही थी। 17 जनवरी 2024 को इसकी कीमतों का खुलासा कंपनी ने कर दिया है।
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच ईवी की कीमत
टियागो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सॉन ईवी के बाद टाटा मोटर्स की यह चौथी इलेक्ट्रिक कार है। पंच ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट 14.49 लाख रुपए में है।
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच में कितने वैरिएंट में लॉन्च
टाटा पंच ईवी 8 वैरिएंट में लॉन्च की गई है। इनमें पंच ईवी स्टैंडर्ड ऑप्शन में 5 kWh बैटरी और 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है। स्मार्ट यानी बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रु. है
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच ईवी के बाकी वैरिएंट की कीमत
स्मार्ट प्लस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीम 11.49 लाख, एडवेंचर वैरिएंट की प्राइस 11.99 लाख, एम्पावर्ड वैरिएंट की कीमत 12.70 लाख रुपए और एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट की कीमत 13.29 लाख है।
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच ईवी के टॉप वैरिएंट की कीमत
टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज ऑप्शन में एडवेंचर वैरिएंट आ रही है, जिसकी कीमत 12.99 लाख, एम्पावर्ड वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए और एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट की कीमत 14.49 लाख रु. है।
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच ईवी की सबसे लॉन्ग रेंज
टाटा पंच ईवी कै टॉप वैरिएंट में 35 kWh की बैटरी कंपनी दे रही है। इस वैरिएंट को एक बार फुल चार्ज कर 421 किलोमीटर तक रेंज पा सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
टाटा पंच ईवी में सनरूफ और फास्ट चार्जर
पंच ईवी लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ 50,000 रु. एक्स्ट्रा में 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर और एडवेंचर, एम्पावर्ड, एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट में 50 हजार रु. अतिरिक्त में सनरूफ ऑफर कर रही।