महिला बॉक्सर निखत जरीन को आनंद महिंद्रा ने थार का टॉप वैरिएंट गिफ्ट किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर थार के साथ निखत की फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे।
चेस वर्ल्ड कप फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंदा की आनंद महिंद्रा ने खूब तारीफ की और उन्हें XUV400 EV गिफ्ट में दी थी।
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को XUV700 Javelin Edition और पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लखेरा और सुमित अंटिल को भी एक्सयूवी 700 का यही वैरिएंट गिफ्ट।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021 में शानदार परफॉर्मेंस के लिए नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नरराजन, शुभमन गिल, वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को थार गिफ्ट में दी।
रियो ओलंपिक 2016 में दुती चंद ने जब क्वालीफाई किया तो इच्छा जताई कि एक दिन खुद के लिए एक्सयूवी 500 खरीदेंगी। इसके बाद आनंद महिंद्रा ने उन्हें ये गाड़ी तोहफे में दी।
टेनिस प्लेयर किदाम्बी श्रीकांत ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज टाइटल जीतने पर आनंद महिंद्रा ने तोहफे में TUV300 दी।
रियो आलंपकि में मेडल जीतने पर साक्षी मलिक और शटलर पीवी सिंधु को आनंद महिंद्रा ने तोहफे में पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज थार दी।
महाराष्ट्र के दत्तात्रेय नाम के व्यक्ति ने जुगाड़ से छोटी एसयूवी बनाई तो आनंद महिंद्रा ने उसे बोलेरो देने का वादा किया और इस वादे को पूरा कर देशभर में सुर्खियां बटोरी।
मां को स्कूटर पर बैठाकर 20 राज्यों में तीर्थ यात्रा करवाने वाले शख्स का जब वीडियो वायरल हुआ तो आनंद महिंद्रा उससे इंप्रेस हो गए और उन्होंने उसे महिंद्रा KUV 100 NXT गिफ्ट कर दी।
केरल 2018 के बाढ़ में एक मछुआरे ने बाढ़ में फंसी महिला को पानी में हाथ पैर के बल होने पर पीठ पर पैर रखवाकर रेस्क्यू बोट पर चढ़ाया जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे Marrazo गिफ्ट की