Hindi

Steer by wire तकनीक से हाईटेक होगी आपकी कार, जानें क्या है ये

Hindi

steer by wire तकनीक से आसान होगी ड्राइविंग

 steer by wire तकनीक से आपके लिए गाड़ी ड्राइव करना और भी आसान हो जाएगा। हल्के हाथ से भी आप स्टीयरिंग को आसानी से हैंडिल कर सकेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

महंगी और स्टाइलिश गाड़ी में मिलेगी steer by wire तकनीक

अब लेटेस्ट और स्टाइलिश गाड़ियों में steer by wire (स्टीयर बाय वायर) तकनीन का प्रयोग होना शुरू हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीयरिंग का कनेक्शन पहियों तक इलेक्ट्रिक सिगनल्स से होगा

स्टीयर बाय वायर सिस्टम में स्टीयरिंग का कनेक्शन नीचे के पहियों के साथ इलेक्ट्रिक सिगनल्स के जरिए दिया जाएगा। इसमें पहियों को इलेक्ट्रिक मोटर्स के जरिए घुमाया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीयर बाय वायर सिस्टम से गाड़ियों का वजन कम होगा

गाड़ियों में स्टीयर बाय वायर सिस्टम फॉलो होने से हाईड्रोलिक सिलेंडर या पावर स्टीयरिंग पंप नहीं होता और गाड़ी का वजन भी कम हो जाता है। इससे गाड़ी की स्पीड भी बढ़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीयरिंग की एफिशियंसी भी बढ़ेगी

स्टीयर बाय वायर सिस्टम में गाड़ी की स्टीयरिंग की एफिशियंसी और बढ़ जाती है। कम मेहनत के साथ स्टीयर बाय वायर सिस्टम ईसी ड्राविंग की सुविधा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

180 डिग्री पर आसानी से टर्न ले सकेंगे

स्टीयर बाय वायर टेक्नीक में आप 180 डिग्री पर एक ही हाथ से स्टीयरिंग पर मैक्सिमम टर्न आसानी से ले सकेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

steer by wire फेसेलिटी से थोड़ी मंहगी हो जाएगी गाड़ी

स्टीयर बाय वायर सिस्टम हाईटेक होने के कारण थोड़ा महंगा होगा और आपको गाड़ी खरीदने के लिए थोड़े अधिक पैसे चुकाने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

सिस्टम फेल होने पर स्टीयरिंग फ्री होने का भी खतरा

स्टीर बाय वायर सिस्टम फेल होने पर आपकी स्टीयरिंग फ्री हो जाएगी जिससे दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नई तकनीक में स्टीयरिंग और व्हील का फिजीकली कोई कनेक्शन नहीं रह जाता।

Image credits: Getty

PHOTOS: अट्रैक्टिव लुक, माइलेज दमदार, 2023 में लॉन्च हुई 11 धांसू कार

समय पर करें ये काम, वरना कबाड़ हो जाएगी आपकी नई कार !

सेकेंड हैंड कार लेते समय अक्सर लोग कर बैठते हैं 8 गलतियां, इस तरह बचें

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्क, जानें किसके पास कौन-कौन सी कार?