Cars

समय पर करें ये काम, वरना कबाड़ हो जाएगी आपकी नई कार !

Image credits: Freepik

कार मेंटेनेंस पर ध्यान दें

कार खरीदना बड़ी बात होती है लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी बात होती है उसका सही रख-रखाव करना। कई लोग कार की मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

Image credits: Freepik

समय पर मेंटेनेंस न करवाने के नुकसान

कार की मेंटेनेंस समय पर और सही तरीके से नहीं करने पर उसमें कई तरह की खराबी आने लगती है। कई बार तो गड़बड़ी इतनी ज्यादा हो जाती है कि मैकेनिक के पास ही उसे छोड़ना पड़ता है।

Image credits: Pexels

1. यूजर मैनुअल फॉलो करें

गाड़ी के यूजर मैनुअल को जरूर फॉलो करना चाहिए। इसमें कार के हर छोटे-बड़े पार्ट्स की डिटेल्स होती है। हेडलाइट, इंजन, ऑटोमैटिक फीचर्स, बूट स्पेस, टायर हर किसी की जानकारी मिलती है।

Image credits: Freepik

2. इंजन ऑयल और फिल्टर का ध्यान

समय पर कार का इंजन ऑयल और फिल्टर नहीं बदलवाने पर इंजन सीज होने का खतरा रहता है। इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिस जाने से बेकार हो सकते हैं। परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।

Image credits: Freepik

3. इंजन का ध्यान भी जरूरी

इंजन कार का दिल होता है, इसलिए उसे मेंटेन रखना बेहद जरूरी होते हैं। इसे अंदर से साफ रखने अच्छी क्वॉलिटी ब्रांडेड इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें। समय-समय पर इंजन को बाहर से भी साफ करें।

Image credits: Freepik

4. टायर प्रेशर चेक करना न भूलें

कार की अच्छी परफॉर्मेंस चाहते हैं तो टायर प्रेशर को समय-समय पर चेक करते रहें। कार नई हो या पुरानी अगर बढ़िया माइलेज चाहिए तो टायर में एयर प्रेशर हमेशा सही रखें।

Image credits: Pexels

5. कार इंटीरियर का रखें ख्याल

कार के बाहर ही नहीं इंटीरियर का ध्यान भी रखना चाहिए। कार के अंदर की सफाई छोटे वैक्यूम क्लीनर से करना चाहिए। एयर वेंट, गियर स्टिक, स्टीयरिंग व्हील के नीचे साफ-सफाई का ध्यान रखें।

Image credits: freepik