Cars

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्क, जानें किसके पास कौन-कौन सी कार?

Image credits: facebook

एलन मस्क के पास कितना पैसा

टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीरों में आते हैं। उनकी नेटवर्थ 246.1 बिलियन डॉलर है। वे लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं।

Image credits: wikipedia

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी अमीरों में आते हैं। उनके पास 119.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: Getty

एलन मस्क के पास किस कंपनी की कार

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में शामिल एलन मस्क की खुद की कार कंपनी टेस्ला है। मस्क के पास ज्यादातर उनकी की कंपनी की कारें हैं।

Image credits: Getty

एलन मस्क के पास कौन-कौन सी कार

एलन मस्क के पास टेस्ला साइबरट्रक के प्रोटोटाइप मॉडल के साथ मॉडल एस प्लेड, मॉडल एक्स और मॉडल 3 जैसी कारें हैं। उनके पास जगुआर और फोर्ड की गाड़ियां भी हैं, जो फ्यूल बेस्ड है।

Image credits: Getty

मस्क के पास ये गाड़ियां भी

एक्स और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क पहले मैकलॉरेन और लोटस जैसी कंपनियों की लग्जरी और महंगी कारों से चला करते थे।

Image credits: Wikipedia

मार्क जुकरबर्ग की फेवरेट कारें

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लग्जरी और महंगी कारों का शौक है। उनके पास होंडा फिट, फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई, एक्यूरा टीएसएक्स और इनफिनिटी जी25 जैसी कारें हैं।

Image credits: Getty

मार्क जुकरबर्ग के पास सबसे महंगी कार

मार्क जुकरबर्ग के पास सबसे महंगी कार पगानी हुआयरा है, जिसकी कीमत 18-19 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की सिर्फ 100 यूनिट ही दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध थी।

Image credits: wikipedia