Hindi

तो क्या अपनी ही कंपनी से निकाले जाएंगे Elon Musk, क्यों हो रही मांग?

Hindi

एलन मस्क की छुट्टी करने की मांग

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को उनकी ही कंपनी के एक शेयरहोल्डर में कंपनी के बोर्ड से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है। मस्क पर एंटी-सेमेटिक विचारों का समर्थन करने का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटी-सेमेटिक विचार क्या है

पिछले हफ्ते X पर एक एंटी-सेमेटिक पोस्ट कर कहा गया था कि यहूदी लोग श्वेत नस्ल के लोगों को खिलाफ नफरत फैलाते हैं। मस्क पर इसी पोस्ट के समर्थन का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क को टेस्ला से बाहर करो

टेस्ला के निवेशक और मैनेजमेंट एक्सपर्ट जैरी ब्राकमैन ने एलन मस्क को टेस्ला से बाहर करने की मांग की है। ब्राकमैन का कहना है कि मस्क ने हदें पार की हैं इसलिए उन्हें सबक सिखाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

जैरी ब्राकमैन का क्या कहना है

जैरी ब्राकमैन ने कहा कि 'मैं अभिव्यक्ति का आजादी में भरोसा करता हूं लेकिन किसी पब्लिक कंपनी का सीईओ इस तरह नफरत फैलाए तो बिना किसी बहाना उसपर एक्शन लेना चाहिए।'

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क की करें छुट्टी

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राकमैन ने कहा, 'टेस्ला बोर्ड को एलन मस्क को 30 से 60 दिन की छुट्टी पर भेजना चाहिए,क्योंकि उन्हें एम्पथी ट्रेनिंग या थेरेपी की जरूरत पड़ रही है।'

Image credits: Getty
Hindi

ब्राकमैन की मांग का समर्थन

येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में डीन फॉर लीडरशिप स्टडीज के जेफरी सोनेनफेल्ड ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा, 'टेस्ला बोर्ड को मस्क पर कार्रवाई करनी चाहिए। तुरंत CEO को हटाना चाहिए।'

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क का विरोध

टेस्ला के एक और शेयरहोल्डर Nell Minow ने बोर्ड से मस्क के व्यवहार के आंकलन की मांग की है। जबकि एक दूसरे शेयरहोल्डर Ross Gerber ने भी मस्क के रवैये को बर्दाश्त से बाहर बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क का सपोर्ट

कई जानी-मानी हस्तियों ने मस्क का सपोर्ट भी किया है। हेड फंड बिलिनेयर बिल एकमैन ने कहा, 'मस्क एंटी-सेमेटिक नहीं हैं। मस्क परफेक्ट नहीं लेकिन उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाया है।'

Image credits: Getty
Hindi

टेस्ला में एलन मस्क की पोजिशन

टेस्ला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एलन मस्क शामिल हैं। मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। मार्च 2023 तक उनके पास Tesla के 41.1 करोड़ शेयर यानी 13% हिस्सेदारी है।

Image Credits: Getty