Hindi

किस कार से चलते हैं पीएम मोदी, कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल?

Hindi

पीएम मोदी किस कार से चलते हैं

प्रधानमंत्री मोदी के पास लेटेस्ट कार मर्सिडीज मेबैक S650 है। यह उनकी मेन सवारी है। लैंड रोवर और BMW जैसी कारों की जगह इसे उनके लिए रखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी की कार कितनी सेफ है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mercedes-Maybach S650 VR-10 लेवल प्रोटेक्शन में आती है। यह सबसे ऊंचा प्रोटेक्शन लेवल है। कार पर AK47 और TNT ब्लास्ट बेअसर होगा।

Image credits: Getty
Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार कितनी हाईटेक

पब्लिक डोमेन में इसकी कोई जानकारी नहीं है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस कार पर केमिकल हमले का भी असर नहीं होता है। बम, गोला, बारूद सब बेअसर है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या अपनी कार खुद पसंद करते हैं पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी गाड़ी में सफर करते हैं, उसे एसपीजी चुनती है। उस कार को सुरक्षा के लिहाज से मॉडिफाई यानी और सुरक्षित बनाई जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी की कार कितने साल में बदल जाती है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपीजी के मापदंड के मुताबिक 6 साल में पीएम की कार बदल जानी चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा-सुविधा के अनुसार SPG तय करती है कि नई कार कब लेनी है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी के काफिले में कौन-कौन सी कार

पीएम के काफिले में BMW 7 सीरीज सेडान, BMW X3 , रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज होती है। चुनावी रैलियों में Range Rover या Toyota Land Cruiser से चलते देखे जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रधानमंत्री मोदी कौन सा फोन चलाते हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, PM मोदी सरकारी सुरक्षा फोन 'रुद्रा' का यूज करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस एंड्रॉयड फोन को बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी का पर्सनल फोन कौन सा है

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री के पर्सनल फोन की जानकारी नहीं है लेकिन वे निजी इस्तेमाल के लिए ज्यादा एडवांस और सुरक्षित फोन 'रुद्रा 2' का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी का फोन कितना सुरक्षित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के फोन में एक इन बिल्ट सिक्योरिटी चिप लगा है, जो साइबर हमलों से बचाती है। इसमें विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालांकि, इसकी विशेष जानकारी नहीं है।

Image credits: Getty

G20 : अमेरिकी राष्ट्रपति की कार से कितनी अलग और खास पीएम मोदी की Car?

इन 10 गलतियों पर खत्म हो सकती है नई कार की भी वारंटी

ड्राइविंग में बनना है स्मार्ट और परफेक्ट, काम आएंगे 8 टिप्स

G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत