Cars

G20 : अमेरिकी राष्ट्रपति की कार से कितनी अलग और खास पीएम मोदी की Car?

Image credits: Getty

पीएम मोदी के पास कौन सी कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दुनिया की बेस्ट कार मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड है। हाल ही में नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान इसे देखा गया था।

Image credits: Getty

पीएम मोदी की कार कितनी सुरक्षित

कार एंड बाइक वेबसाइट के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड VR 10 लेवल सुरक्षा के साथ आती है। इस पर AK47 राइफलस् से हुए हमले का असर नहीं होता है।

Image credits: Getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार पर बम का असर नहीं

मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड पर दो मीटर से 15Kg टीएनटी का विस्फोट होने पर अंदर बैठे व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा नहीं रहता। कार को एक्सप्लोसिव रेजिस्टेंस व्हीकल 2010 रेटिंग मिली है।

Image credits: Getty

पीएम मोदी के कार की खूबियां

कार की खिड़कियों में पॉलीकार्बोनेट कोटिंग होती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से हवा मिलती है। कार में विशेष रन फ्लैट टायर हैं जो पंचर होने पर भी चलता है।

Image credits: Getty

अमेरिकी प्रेसीडेंट के पास कौन सी कार

जो बाइडेन की कार कैडिलैक एस्केलेड एसयूवी बेस्ड है। यह नई ग्रिल 2016 एस्कला कॉन्सेप्ट से आई है। यह पावरफुल लिमोजीन है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है।

Image credits: Getty

कितनी सुरक्षित जो बाइडेन की कार

जो बाइडेन की कार स्टील, एल्यूमीनियम, टाइटेनियम से बनी है। ग्लास-पॉलीकार्बोनेट की 5 लेयर वाली बुलेटप्रूफ खिड़कियां हैं। कार गोलियां और ग्रेनेड तक का सामना कर सकती है।

Image credits: Getty

यूएस प्रेसीडेंट की कार में सुविधाएं

जो बाइडेन की कार में पंप-एक्शन शॉटगन, आंसू गैस तोप और अहम अधिकारियों से सीधा संबंध रखने वाले एक सैटेलाइट फोन की सुविधा मिलती है। कार में आंसू गैस ग्रेनेड लांचर भी है।

Image credits: Instagram

जो बाइडेन की कार की खूबियां

8 इंच मोटे दरवाजे रासायनिक हमले से बचाते हैं। कार में जबरन एंट्री से बचाने डोर हैंडल को इलेक्ट्रिफाई कर सकते हैं। नाइट विजन कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सेंटर, ब्लड बैग जैसे फीचर्स है।

Image credits: Instagram