प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दुनिया की बेस्ट कार मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड है। हाल ही में नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान इसे देखा गया था।
कार एंड बाइक वेबसाइट के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड VR 10 लेवल सुरक्षा के साथ आती है। इस पर AK47 राइफलस् से हुए हमले का असर नहीं होता है।
मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड पर दो मीटर से 15Kg टीएनटी का विस्फोट होने पर अंदर बैठे व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा नहीं रहता। कार को एक्सप्लोसिव रेजिस्टेंस व्हीकल 2010 रेटिंग मिली है।
कार की खिड़कियों में पॉलीकार्बोनेट कोटिंग होती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से हवा मिलती है। कार में विशेष रन फ्लैट टायर हैं जो पंचर होने पर भी चलता है।
जो बाइडेन की कार कैडिलैक एस्केलेड एसयूवी बेस्ड है। यह नई ग्रिल 2016 एस्कला कॉन्सेप्ट से आई है। यह पावरफुल लिमोजीन है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
जो बाइडेन की कार स्टील, एल्यूमीनियम, टाइटेनियम से बनी है। ग्लास-पॉलीकार्बोनेट की 5 लेयर वाली बुलेटप्रूफ खिड़कियां हैं। कार गोलियां और ग्रेनेड तक का सामना कर सकती है।
जो बाइडेन की कार में पंप-एक्शन शॉटगन, आंसू गैस तोप और अहम अधिकारियों से सीधा संबंध रखने वाले एक सैटेलाइट फोन की सुविधा मिलती है। कार में आंसू गैस ग्रेनेड लांचर भी है।
8 इंच मोटे दरवाजे रासायनिक हमले से बचाते हैं। कार में जबरन एंट्री से बचाने डोर हैंडल को इलेक्ट्रिफाई कर सकते हैं। नाइट विजन कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सेंटर, ब्लड बैग जैसे फीचर्स है।