Hindi

G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत

Hindi

कितनी सुरक्षित है जो बाइडन की कार

कैडिलेक की कार The Beast की सुरक्षा किले जैसी है। इसमें बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद विंडोज, टॉप स्पेक कम्‍युनिकेशंस सिस्‍टम और केवलर रीइनफोर्स्‍ड टायर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार पर धमाके असर भी नहीं

इस कार को 'रोलिंग बंकर' कहते हैं। इस पर किसी धमाके का कोई असर नहीं होता है। कहा जाता है कि क्षुद्रग्रह के टकराने पर भी कार सुरक्षित रह सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

US प्रेसीडेंट की कार में ब्लड की व्यवस्था

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की कार में दुर्घटना की स्थिति में उनके ब्‍लड ग्रुप वाले रक्‍त और ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

'द बीस्‍ट' पर न गोली, न बम का असर

US प्रेसीडेंट की कार बुलेट प्रूफ कार है। जिसकी क्षमता 1000 पाउंड तक है। ये बैलिस्टिक स्‍टील की तुलना में 10 गुना ज्‍यादा मजबूत है। इस पर गोली-बम भी बेअसर साबित होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

US प्रेसीडेंट की कार तक पहुंचना नामुमकिन

कोई हमलावर 'द बीस्ट' के करीब पहुंचकर अगर उसे छूने की कोशिश करेगा तो उसे करंट लगेगा। कार के अंदर एक स्विच फ्लिप करने से हमलावर को गंभीर झटका लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

The Beast का हैंडल छूते ही लगेगा झटका

जो बाइडेन की कार का इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम कार की 12 वोल्ट बैटरी पावर को 120 वोल्ट करंट में बदल देता है, जिसे डायरेक्ट कॉपर वायर से डोर हैंडल में सप्‍लाई कर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार बना सकती है कोहरा

अगर कोई राष्ट्रपति की कार का पीछा करे तो इसकी स्मोक स्क्रीन पीछे धुंध यानी कोहरा फैला सकती है। जिससे पीछा करने वाले की रफ्तार कम पड़े जाएगी और द बीस्ट आगे चली जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

टायर पंक्‍चर होने पर 50 मील जा सकती है द बीस्ट

जो बाइडेन की कार में रन-फ्लैट टायर दिए गए हैं। अगर द बीस्‍ट के टायर पंक्‍चर हो जाएं तो भी कार पूरी स्पीड से दौड़ते हुए 50 मील से ज्‍यादा दूरी तय कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

बिना खिड़की खोले ही हमला कर सकती है The Beast

द बीस्ट में पंप-एक्शन शॉटगन जैसे रक्षा सहायक उपकरण हैं। शॉटगन और बिना संचालन वाली विंडोज में गन पोर्ट होते हैं। जिससे बिना खिड़की खोले फायरिंग की जा सकती है।

Image credits: Getty

कार खरीदते हैं आप और मालामाल हो जाती है सरकार, कैसे?

कब बदल देना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानें सही टाइम

सुबह या रात, जानें कब पेट्रोल डलवाने से कार का माइलेज होता है झक्कास?

गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?